ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सीईओ ने अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी
टोरंटो। नववर्ष की पूर्व संध्या पर ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सीईओ अपने एक ट्विटर संदेश से मुसीबत में फंस गए हैं, ज्ञात हो कि 2018 के अंतिम दिन रॉको रोसी ने अपने संदेश में समीक्षकों के कॉरस को ”संगीत की कद्र न करने वालों का समूह बताया, जिसके कारण पूरे देश में उनकी टिप्पणी पर सवालिया निशान खड़े हो गए और लोगों ने उनकी इस टिप्पणी का बहुत अधिक बुरा माना। रॉको रोसी ने उन लोगों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें कहा कि आओं इस नववर्ष पर मिलकर केक खाएं और इस संदेश के साथ उन्होंने महंगी शैम्पेन की फोटो व कैवीआर का पिक्चर भी पोस्ट किया। जिसे भारी विरोध के पश्चात उन्होंने माफी के साथ हटा दिया। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनका मकसद यह बिल्कुल नहीं था कि वे इस प्रकार का कोई कार्य करें जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे और यदि ऐसा हुआ हैं तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
रोसी ने अपना पोस्ट तुरंतु ही हटा लिया और कहा कि उनका इरादा यह बिल्कुल नहीं था कि लोगों को इससे परेशानी हो, ज्ञात हो कि प्रांत सरकार ने क्षेत्र में मैत्रीय भावना फैलाने के लिए न्यूनतम मजदूरी में ईजाफा किया और जबकि पिछली सरकार ने मजदूरों के साथ फ्रैंडली माहौल भी बंद कर दिया था, तभी से इस प्रकार का अंतर पैदा हुआ। रॉसी ने विवादित ट्विट को डीलीट करते हुए अपना माफीनामा प्रकाशित करते हुए कहा कि इस पोस्ट में उनके कथन का अर्थ दूसरा था, जिसे गलत मतलब में सोचा गया। मेरा अर्थ सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देना था न कि किसी के मन को आघात पहुंचाना, समीक्षकों का कार्य अपनी सही राय देना होता हैं, इसके लिए उनका कार्य अतुलनीय हैं जिसका मूल्यांकन कोई भी नहीं कर सकता।
Comments are closed.