सीरिया : धमाके में दो अमेरिकी नागरिकों की मौत
उत्तरी सीरिया के मनबिज शहर के एक बाजार में हुए शक्तिशाली धमाके में दो अमेरिका सेवाकर्मियों की मौत हो गई। अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। सीरिया में पिछले पांच साल से जारी अमेरिकी अभियान में बुधवार से पहले तक दो सेवाकर्मियों की मौत हुई थी। अमेरिकी सेन्ट्रल कमांड (सेन्टकॉम) ने बताया कि मृतकों में शामिल एक व्यक्ति रक्षा विभाग का सदस्य था और दूसरा व्यक्ति रक्षा विभाग के साथ काम करने वाला ठेकेदार था। इसके अलावा धमाके में तीन सेवाकर्मी घायल हुए हैं। सीरिया में जारी अमेरिकी अभियान ‘ऑपरेशन इन्हेरेंट रिजॉल्व’ के प्रवक्ता के एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीरिया में बुधवार को नियमित गश्त के दौरान हुए धमाके में दो अमेरिकी सेवाकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी एकत्रित की जा रही है और विस्तृत जानकारी कुछ ही समय में दी जाएगी।” आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने धमाके की जिम्मेदारी ली है। निगरानी समूह सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक इस धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। समूह का कहना है कि यह एक रेस्त्रां के बाहर हुआ आत्मघाती बम धमाका था। व्हाइट हाउस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने कहा, “राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) को घटना की पूरी जानकारी दी गई है और हम सीरिया में मौजूदा हालात पर नजर बनाए रखेंगे।” यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका सीरिया से अपने करीब दो हजार सैनिक वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है। हमले की निंदा करते हुए अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप और मैं सीरिया में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है। हम उनकी सेवाओं और बलिदान को नहीं भूलेंगे।”
Comments are closed.