मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए औटवा देगा फंड : ट्रुडो
औटवा। ला लोचे के हाई स्कूल में पहुंचे प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने मानसिक रोगी बच्चों के लिए एक बड़े अनुदान की घोषणा की, इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही औटवा अगले पांच वर्षों के लिए मानसिक रोगी बच्चों के लिए 2.2 मिलीयन डॉलर का निवेश करेगी, जिससे बच्चों में बढ़ती विकृति को समाप्त किया जा सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इसी हाई स्कूल के एक छात्र ने अपने घर में गोलीबारी की जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। इस प्रकार की घटनाओं से पता चलता हैं कि आजकल के छात्र भी गहरी मानसिक पीड़ा से गुजरते हैं और इसके कारण वे बड़ी से बड़ी गलती को अंजाम दे देते हैं। ट्रुडो ने अपने संदेश में आगे कहा कि मैं इससे पूर्व 2016 में भी इस विद्यालय में आया था, जब मैनें कहा था कि केवल उपचार के अलावा भी छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों, मित्रों आदि को योग आदि से जोड़ा जाएं जिससे उनके आंतरिक मन को शांत किया जा सके और इसी शांति के उपाय में उनकी मानसिक पीड़ा को हल करना चाहिए, किसी भी विद्यार्थी पर पढ़ाई का दबाव अधिक नहीं बनाना होगा, तभी वह खुलकर अपना अध्ययन कर सकेगा, जिसमें उसकी रुचि हो वह कार्य करने के लिए उसे मुक्त छोड़ देना होगा, तभी इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सरकार की आर्थिक मदद द्वारा बच्चों को इस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस योजना को स्कूलों के कोर्स से जोड़ा जाएगा जिससे वे प्रारंभ से ही अपनी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम हो सके। विद्यालयों में आधुनिक व सरल शिक्षण प्रक्रियाएं आरंभ की जाएंगी जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में आनंद आएं न कि ये बोझ लगे।
Comments are closed.