रद्द हुआ हाइड्रो वन और अवीस्ता का विलय

टोरंटो। अंतत: हाईड्रो वन और अवीस्ता कॉर्प. द्वारा अधिकारिक रुप से अपने विलय की समाप्ति कर दी गई, सूत्रों के अनुसार यह विलय जल्द ही समाप्त होने वाला था, ज्ञात होकि पिछले दिनों वाशिंगटन स्टेट ने सभी आंशकाओं को समाप्त करते हुए यह घोषणा कर दी थी कि भविष्य में अब कोई भी विलय संभव नहीं हैं और इसके पश्चात से ही दोनों पक्षों में इस विलय की समाप्ति की सुगबुआहट आरंभ हो गई थी। और बुधवार को इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी गई। गौरतलब है कि वाशिंगटन स्टेट रैग्युलेटरों ने रद्द की हाइड्रो वन – अवीस्ता डील पर पुन: विचार की याचिका को अस्वीकार कर दिया हैं, ज्ञात हो कि पिछले वर्ष कई कारणों से ओंटेरियो के हाइड्रो वन के अवीस्ता के विलय की डील को वाशिंगटन स्टेट ने स्थगित कर दिया था, जिसका स्पष्टीकरण करते हुए सरकारी सूत्रों ने इस घोषणा पर पुन: विचार करने की अपील की थी। परंतु उसे भी नियामकों द्वारा पुन: अस्वीकार करते हुए रद्द कर दिया गया हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया कि कमीशन को ऐसा लगता है कि राज्य कानून के आधार पर हाइड्रो वन अपनी राजनैतिक व आर्थिक जोखिमों के कारण बिजली आपूर्ति समय पर नहीं कर सकेगा और अनुबंध के मानकों पर भी उचित प्रकार से कार्य नहीं कर पाएंगा, जिसके कारण भविष्य में दोनों देशों को समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.