ओडीएसपी के सदस्य सरकार पर कर सकते हैं कानूनी कार्यवाही
– प्राईवेसी डाटा उल्लंघन मामले में लापरवाही बरतने पर मंत्रालय के प्रति कोर्ट जा सकते है ओडीएसपी के सदस्य
टोरंटो। कुछ दिन पूर्व सरकारी मंत्रालय द्वारा एक रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि कुछ त्रुटिवश प्रांत के सेवरल ओंटेरियो डिशएबलटी सर्पोट के प्राप्तकर्त्ताओं के निजी डाटा लीक हो गए जिसके कारण बहुत ही उथल-पुथल की स्थिति बन गई, जिसके लिए उन्होंने क्षमा याचना भी की, परंतु इस स्थिति की गंभीरता समझते हुए सदस्यों ने इस लापरवाही के लिए सरकार के मंत्रालय को कोर्ट में खींचने का मन बनाया हैं, टोरंटो लॉ फर्म रोचॉन जिनेवा एलएलपी ने इसके लिए संबंधित मंत्रियों को नोटिस जारी किया और बताया कि हजारों लोगों की ओर से वह कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष 20 दिसम्बर को मिसिसॉगा के ओडीएसपी कार्यालय द्वारा इस गलती की जांच की मांग उठाई गई थी, जिसके पश्चात सरकारी मंत्रालय ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इस गलती से अधिक नुकसान नहीं होगा और यह प्रसारण आम बात हैं इसमें लोगों के नाम व अनावश्यक डाटा ही लीक हुए हैं। मंत्रालय ने यह भी माना कि यह गलती मानवीय हैं, जिसमें सुधार कर लिया गया हैं, और त्रुटिवश डिलीट हुई 100 मेलस में से 75 का पता लगा लिया गया हैं।
अभी फिलहाल मक्लीयॉड के मंत्रालय ने इस कानूनी नोटिस का कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया हैं और न ही प्रीमियर कार्यालय से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया हैं।
Comments are closed.