जेल में मरने वाले व्यक्ति की पुन: जांच करेगा ओपीपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाले कैदी के शरीर पर कई चोट के निशान मिले जिससे स्थिति और अधिक संदेहास्पद हो गई
टोरंटो। ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस ने गत दिनो जेल में मारे गए कैदी की जांच प्रक्रिया को पुन: जारी करने की घोषणा की हैं, उनके अनुसार यह मौत प्राकृतिक नहीं हैं, इसके पीछे अवश्य ही कोई बड़ी आशंका हैं, जिसकी जांच करना अत्यंत आवश्यक हैं अन्यथा इस प्रकार की घटनाएं समय – समय पर होती रहेगी। इन्सपेक्टर ब्रैड कॉलीनस ने बताया कि सोलेएमैन फाकीरी की मौत की स्वतंत्र जांच आवश्यक है। ज्ञात हो कि फाकीरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, गत दिनों लिंडसे में स्थित सेंट्रल ईस्ट करेक्शनल सेंटर में मौत हो गई थी। उनका ईलाज वर्ष 2016 से चल रहा था, परंतु उनकी मौत पर सवाल उठाते हुए कॉरोनर ने कहा कि उसके शरीर में इतनी अधिक चोटें कैसे आ गई, इसकी जांच आवश्यक हैं। नई जांच के अंतर्गत फाकीरी के बड़े भाई युसुफ फाकीरी ने कहा कि वह इस नई जांच प्रक्रिया से बेहद प्रसन्न हैं जिसमें उनके भाई की मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
Comments are closed.