ओंटेरियो की आधे से अधिक नगरपालिकाएं चलाएंगी कैनबीस स्टोर
टोरंटो। ओंटेरियो की आधे से अधिक योग्य नगरपालिकाओं ने भविष्य में कैनबीस स्टोर में भागीदारी की मंशा जताई हैं, ज्ञात हो कि अगले दो महीनों के अंदर टोरंटो में कैनबीस खुदरा स्टोर भारी मात्रा में खोले जाएंगे। जिसके संचालन हेतु नगरपालिकाओं ने अपनी मंशा जाहिर की हैं, गत दिवस रात्रि 11:59 पर लिए गए इस फैसले में यह स्पष्ट हुआ कि अधिकतर नगर पालिकाएं इससे जुड़े लाभों की ओर आकर्षित होकर यह फैसला ले रही हैं और भविष्य में प्रांत में खुलने वाले खुदरा स्टोरों में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहती हैं। एल्कोहल एंड गेमींग कमीशन ऑफ ओंटेरियो की इस बैठक में प्रांत की सीमाओं पर भी खुदरा शॉपस चलाने की बात को स्वीकारा गया। सूत्रों के अनुसार एजीसीओ की वैबसाईट पर अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं प्रकाशित की गई हैं परंतु यह अवश्य स्पष्ट हो गया हैं कि भविष्य में ब्रैम्पटन और वाघन भी इस बिक्री में शामिल होंगे इससे सूची में 248 नगर पालिकाओं ने इस फैसलें को स्वीकारा हैं जबकि 71 नगरपालिकाएं अभी भी इस प्रक्रिया से दूर हैं। जबकि 95 अन्य नगरपालिकाओं को इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं करनी हैं, उनके अनुसार अभी किसी भी प्रकार से एजीसीओ को इस प्रकार का कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहिए जिससे वह सुनिश्चित होकर अपना उत्पाद बढ़ाएं, इसकी पूर्णत: विचार के पश्चात ही घोषणा करना उचित होगा। ज्ञात हो कि पूरे ओंटेरियो में 444 नगरपालिकाएं स्थापित हैं और सरकार का मन हैं कि संपूर्ण में से 414 नगरपालिकाओं में एक-एक स्टोर खोला जाएं जिससे इसकी आपूर्ति के साथ साथ इससे जुड़े करों का भी लाभ नगर निगम व सरकार को मिल सके और मांग में भी किसी प्रकार की कोई कमी न आएं। प्रांत ने गत वर्ष इस स्थिति पर नियंत्रण के लिए अगले दो वर्षों में 40 मिलीयन डॉलर का प्रस्ताव रखा हैं, जिसके पश्चात इसके आधुनिकीकरण और मांग की पूर्ति हेतु कोई भी समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए प्रत्येक नगरपालिकाओं को कम से कम 10,000 डॉलर की प्राप्ति होगी। प्रारंभ में इससे होने वाली आय में कमी होगी परंतु शीघ्र ही इसमें दोगुने या तीगुने लाभ की आशा जताई जा रही हैं। जिसके कारण आधे से अधिक नगरपालिकाओं ने इसमें अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया हैं।
Comments are closed.