इस बार वर्दीधारी पुलिसकर्मी नहीं ले सकेंगे प्राईड टोरंटो में हिस्सा

टोरंटो। प्राईड टोरंटो के सदस्यों ने एक बार फिर से सिटी के वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को अपनी आगामी परेड़ में हिस्सा न लेने की बात को स्वीकारा हैं, इस कथन हेतु उन्होंने मत प्रक्रिया को अपनाते हुए इसके पक्ष में मतदान किया और इस बात की पुष्टि की और मीडिया को बताया कि आगामी परेड़ में वर्दीधारी पुलिस हिस्सा नहीं ले सकेगी, ज्ञात हो कि यह निर्णय बहुत ही कम अंतराल से पारित लिया गया, सूत्रों के अनुसार 163 मत जहां पक्ष में पड़े वहीं 161 मत इसके विरोध में पड़े जिससे यह बात स्पष्ट हो गई कि पिछले दो वर्षों से चली आ रही पुलिस व गे समुदाय के मध्य की दूरी कम नहीं हो पाई हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में परेड़ में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की भागीदारी पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया था, जिसके पश्चात दोनों पक्षों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं, गत वर्ष मध्यस्थता के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस वर्दी पहनकर इस परेड़ में शामिल होगी, जिससे उन्हें देखकर दंगाई किसी भी प्रकार की कोई भी हलचल न कर सकें, परंतु इस वर्ष होने वाली परेड़ के लिए आयोजित की गई मतदान प्रक्रिया में पुन: वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर प्रतिबंद्ध लगाने की बात स्वीकारी गई और माना गया कि यदि पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर इसमें हिस्सा लेते हैं तो इससे इस परेड़ का आनंद समाप्त हो जाएगा और अन्य दर्शक भी उतना आनंद नहीं ले सकेंगे जैसे पहले लिया जाता था। एलजीबीटीक्यूएस समुदाय के अधिकतर वर्ग भी इस प्रतिबंद्ध से प्रसन्न नजर आएं और ज्ञात हो कि सबसे पहले वर्ष 2016 में ब्लैक लाईवस मैटर ने इस विषय पर आवाज उठाई थी और इसके चलते उन्होंने उस समय परेड़ में शामिल वर्दीधारी पुलिसकर्मियों से झड़प भी की थी, जिसके पश्चात से दोनों पक्षों में यह दूरियां बढ़ती ही गई, जिसे पाटने के लिए कई वर्गों से मध्यस्थता भी की परंतु सब असफल रहे। पुलिस सुरक्षा की बात गे गांव में सीरियल कीलर के पकड़े जाने के पश्चात से और अधिक उठी और इस समुदाय को अधिक सुरक्षा देने के लिए इस बात को आगे बढ़ाया गया। परंतु अब एलजीबीटीक्यूएस का मानना हैं कि सीरियल कीलर पकड़ा जा चुका हैं और इस प्रकार की चैकसी को समाप्त कर देना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.