कैनेडियन टायर पर आंतकी हमले की आरोपी महिला ने सरकार पर लगाया आरोप
महिला का मानना है कि सरकार करवा रही हैं उसके निजी जीवन की जासूसी
टोरंटो। रेहाब दुगहमॉश ने कैनेडियन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में आतंकी हमले के आरोप के पश्चात सरकार ने उसके निजी जीवन की जासूसी आरंभ कर दी हैं, जबकि उसका आरोप अभी तक सिद्ध नहीं हो पाया हैं, वैसे गत दिनों कैनेडियन टायर पर हुए हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएल द्वारा ली गई हैं, उसके पश्चात रेहाब को इस हमले से जुड़े होने की आंशका में कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने अपना नकाब उतारने से मना कर दिया, जिसके पश्चात स्थिति और अधिक संदेहास्पद हो गई, उन्होंने उल्टा सरकार पर ही आरोप लगाया कि उनकी निजी जीवन की जासूसी की जा रही हैं और उनके हर कार्य पर किसी संदिग्ध की नजर हैं, जिसके कारण वह भययुक्त जीवन बीता रही हैं। महिला का कहना हैं कि उन्होनें पिछले कई दिनों से आईएसआईएल की न्यूज व जारी वीडियों को नियमित रुप से देखा जिसके कारण उस पर आतंकी होने का शक किया जा रहा हैं। 34 वर्षीय महिला ने कहा कि उनका जीवन दु:खमय बन गया हैं, उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि हो सकता हैं कि उनके घर पर कैमरे लगे हैं और उनकी प्रत्येक जानकारी सरकार को मिल रही हैं, जिससे उनकी निजता पर बहुत अधिक परेशानी हो रही हैं, उन्होंने इस प्रकार के कार्य पर बहुत अधिक गुस्सा दिखाया और इस स्थिति में स्वयं को बेसहारा बताया, इस प्रकार की निगरानी को बंद करने की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कोर्ट से गुजारिश की, कि उसे सहायता देते हुए इस प्रकार की जासूसी को बंद करवाएं और सरकारी सूत्रों से इस मामले की उचित जांच के आदेश पारित करें, जिससे स्पष्ट जांच परिणाम सामने आएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आरोपों से वह पहले ही बहुत अधिक विक्षप्त हैं। वह केवल कैनेडा टायर में अपनी सुरक्षा के लिए कोई हथियार लेने गई थी, परंतु जब उसे पता चला कि उसके पास वॉलेट नहीं है तो वह उसे वापस कर आई, जिसके कारण उस पर इतना गंभीर आरोप लगाया जा रहा हैं।
Comments are closed.