2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं कमाला हैरीस

मॉन्ट्रीयल। कैलीफॉर्निया की सीनेटर और पूर्व मॉन्ट्रीयल की हाई-स्कूल की छात्रा कमाला हैरीस ने यह घोषणा करके सभी को हैरानी में ड़ाल दिया, मार्थिन लूथर किंग जूनियर डे के अवसर पर यह घोषणा करते हुए कमाला ने कहा कि वह पहली अश्वेत महिला होगी जो अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी यदि वह जीतती हैं तो। ज्ञात हो कि कमाला वर्ष 1970 से 1980 तक अपनी मां के साथ क्यूबैक में रहीं, यहां मकगिल यूनिवर्सिटी में उनकी मां अध्यापिका थी। अपनी ऑटोबायोग्राफी ने उन्होंने कैनेडा के साथ अपने रिश्तों की प्रगाढ़ता को स्पष्ट लिखा और कहा कि वह दिन कभी नहीं भुलाएं जा सकते हैं, 54 वर्षीय लॉयर व पूर्व प्रोसीक्यूटर ने अपने अनुभवों को अपनी बायोग्राफी ने खुलकर लिखा। सूत्रों के अनुसार वह इस बात की अधिकारिक घोषणा अपने पैतृक स्थान ऑकलैंड, कालीफ में करेगी और उनकी योजना के अनुसार अपना प्रथम प्रचार का मुख्यालय बाल्टीमोर में बनाएगी। उन्हें आशा हैं कि जाति के नाम पर बटता हुआ अमेरिका सबसे बड़ा मुद्दा हैं जिसके कारण लोग अगले राष्ट्रपति के रुप में उन्हें ही चुनेंगे। परंतु इस बार कमाला की राह आसान नहीं होगी सूत्रों के अनुसार अन्य महिला उम्मीदवार भी इस बार चुनावी क्षेत्र में उतर सकती हैं और इसके लिए कमाला को बहुत अधिक मेहनत करनी होगी।
You might also like

Comments are closed.