मिटजी हंटर ने वर्तमान लिबरल नेतृत्व को समाप्त करने की मांग उठाई

टोरंटो। ओंटेरियो लिबरलस को पिछली ग्रीष्म में मिली हार के कारण नेतृत्व बदलाव की आवाज तेज हो रही हैं, इसी के चलते पार्टी के कुछ चयनित लोगों ने ओंटेरियो में लिबरलस नेतृत्व के बदलाव की मांग उठाई, उन्होंने बताया कि जनता पहले से ही लिबरल प्रमुख पर उंगली उठा रहे थे, परंतु केंद्र ने इस बात पर अधिक गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके कारण पार्टी को गत वर्ष जून में हुए चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के कारण आज पार्टी प्रमुख विपक्ष में भी शामिल नहीं हो पाई, जिसका हर्जाना शायद उन्हें आगामी केंद्रीय चुनावों में भी भुगतना पड़ सकता हैं, परंतु अभी भी समय हैं और यदि अभी भी पार्टी अपना ओंटेरियो नेतृत्व बदल कर नई टीम का गठन करें तो इससे पार्टी प्रचार में सहायता मिलेगी और नई लिबरलस टीम के कारण ओंटेरियो में पार्टी की स्थिति मजबूत हो सकेगी। वर्तमान एमपीपी मिटजी हंटर ने वर्तमान प्रतिनिधि सम्मेलन को समाप्त करते हुए एक सदस्य एक वोट प्रणाली के आरंभ पर जोर देते हुए कहा कि केंद्रीय लिबरलस को इस नीति का पालन करना चाहिए और जल्द ही इसे लागू करके प्रांत में नई टीम की घोषणा करनी चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार वर्ष 2009 में लिबरलस में भारी परिवर्तन किए गए और जिसका लाभ उन्हें वर्ष 2015 के चुनावों में मिला और आज केंद्रीय सत्ता लिबरलस के हाथों में हैं, उसी प्रकार ओंटैरियो में भी बदलाव की नीति ही कारगर सिद्ध होगी अन्यथा सरकार को पुन: आगामी चुनावों में भारी क्षति का सामना करना पड़ सकता हैं। ज्ञात हो कि लिबरलस ने गत वर्ष जून में राज्य में अपनी सात सीटों पर भारी हार का सामना किया, जहां पार्टी का वर्चस्व स्थापित था, इसके लिए कैथलीन वीन के कमजोर नेतृत्व को दोषी ठहराया जा रहा हैं और बताया जा रहा हैं कि यदि केंद्र समय रहते बदलाव की घोषणा कर देती तो लिबरलस इतनी अधिक सीटों पर नहीं हारती, और आज पार्टी की स्थिति कुछ हद तक मजबूत होती। आगामी अक्टूूबर के लिए बनाई जा रही रणनीति के अंतर्गत सरकार ने कुछ प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया जिसमें इस प्रकार की बातें सामने आई, चयनित मंत्रियों का मानना हैं कि इस परिवर्तन के अंतर्गत सरकार को छात्रों को राजनीति में लाने का विचार करना चाहिए, जिससे युवा शक्ति को देखकर लोगों के मन में देश की प्रगति की आशा और अधिक प्रबल हो सके।
You might also like

Comments are closed.