रॉले हॉटी की मृत्यु की जांच करेंगे कॉरोनर
पूर्व क्यूबेकॉइस नेता गिल्स ड्यूकेपी की मां की अक्समात मौत की जांच प्रक्रिया में जुटे कॉरोनर
मॉन्ट्रीयल। सूत्रों के अनुसार गिल्स ड्यूकेपी की मां जोकि अपने घर के बाहर मृत पाई गई की जांच क्यूबेक कॉरोनर द्वारा की जाएंगी, ज्ञात हो कि गिल्स की मां 93 वर्ष की थी और गत रविवार अपने घर के बाहर मृत पाई गई। कॉरोनर कार्यालय द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार इतनी वृद्ध अवस्था में पूर्व ब्लॉक क्यूबेकियन नेता की मां भवन के बाहर कैसे निकली, इस बात की जांच करनी होगी, जबकि जानकारों के अनुसार रविवार को तड़के में फायर अलार्म के गलती से बज जाने के कारण वह भवन से बाहर गई और अत्यधिक ठंड के कारण उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार उनकी बॉडी शरीर जाम कर देने वाले स्नॉ स्ट्रोम के मध्य मिली, जिसका पता सात घंटे बाद चला, इन बातों से संदेह किया जा रहा हैं कि कोई लापरवाही के कारण यह घटना घट सकती हैं अन्यथा उनका स्वास्थ्य सही होने के बावजूद वह इस प्रकार की गलती कैसे कर सकती हैं? पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि वैसे मृतक महिला को सुनने की समस्या थी, और मॉन्ट्रीयल सीनियरस के अनुसार प्रात: 4:15 पर हुई घोषणा को वह सही प्रकार से सुन नहीं पाई होगी और भवन से बाहर निकल गई जिसके कारण यह घटना घटी, इस मामले की जांच चल रही हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो, मॉन्ट्रीयल मेयर वालेरी प्लांटे और ब्लॉक क्यूबेकॉइस नेता व्येश-फ्रैनकोइस ब्लेनचेट ने सांत्वना संदेश भेजे गिल्स को, कहा इस दु:ख की घड़ी में भगवान उन्हें शक्ति प्रदान करें। रॉले हॉटी सात बच्चों की मां थी, जिनका विवाह क्यूबेक अभिनेता जीन ड्यूकेपी ने हुआ था, वह कभी भी हार नहीं मानने वाली महिला थी और यही शिक्षा उन्होंने अपने बच्चों को भी दी, जिसके कारण उनके बच्चें आज भी देश के उच्च पदों पर आसीन हैं। उनकी मृत्यु इस प्रकार होगी किसी को आशा नहीं थी, परंतु गिल्स ने आशा जताई है कि उन्हें कॉरोनर की जांच पर पूरा भरोसा हैं और यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता हैं तो उसे दंड अवश्य दिया जाएगा।
Comments are closed.