ब्रैम्पटन ने खुदरा पोट शॉप्स की अनुमति के पक्ष में वोट दिया
टोरंटो। सिटी ऑफ ब्रैम्पटन ने भी मारुआना की बिक्री हेतु लाईसेंसड खुदरा स्टोरों की अनुमति दे दी हैं। सोमवार को काउन्सिलरों की बैठक में इसके पक्ष में मतदान किया गया, ज्ञात हो कि यह मतदान इस आदेश के केवल एक दिन पूर्व ही लिया गया। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रीक ब्राउन ने कहा कि मेरे विचार से यह सिटी का सबसे उत्तम निर्णय होगा, वैसे मैं अभी भी यहीं कहूंगा कि मैं कैनबीस के पक्ष में नहीं हूं, परंतु सिटी से अपराध व गैर-कानूनी बिक्री को समाप्त करने के लिए यह निर्णय लेना अत्यंत आवश्यक था, जिसके कारण काउन्सिल बैठक में यह उचित निर्णय लिया गया। इस निर्णय में मेरी अनुमति पहले शामिल नहीं थी, क्योंकि आज भी मैं मारुआना का प्रचारक नहीं हूं और न ही इसके प्रति कभी भी लोगों को इसे खरीदने की सलाह दूंगा, परंतु जब हमने देखा कि इसकी गैर-कानूनी बिक्री का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। इसकी अवैध बिक्री से अपराध को भी बढ़ने में सहायता मिलेगी जिसके कारण से यह फैसला लिया गया, ज्ञात हो कि कोई भी सिटी का नागरिक यहीं चाहेगा कि वह वैध रुप से इसकी खरीददारी करें और सुरक्षित रहें, इस कारण से हमने सिटी ऑफ ब्रैम्पटन में भी इसकी बिक्री को अनुमति देते हुए यहां खुदरा स्टोर खोलने की इजाजत दे दी हैं। इस बिक्री के अंतर्गत कोई भी 19 वर्ष या उससे अधिक का नागरिक इसे वैध रुप से खरीद सकता हैं, ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर से इसकी ऑनलाईन बिक्री भी प्रारंभ की जा चुकी हैं, जिसे पूरे देश में मान्यता प्रदान की जा चुकी हैं। मेयर ने आशा जताई कि आगामी 1 अप्रैल से ब्रैम्पटन में भी इसके खुदरा स्टोरस को खोल दिए जाएंगे। जिससे ब्रैम्पटन वासी भी अपने इच्छानुसार इसकी खरीद-फरोख्त कर सके और किसी प्रकार के अवैधानिक समस्याओं में न फंसे। ओंटेरियो ने गत 11 जनवरी को 25 कंपनियों को इसके उत्पाद की अनुमति प्रदान करने की घोषणा कर दी थी और उन्हें लाईसेंस प्रदान करने के लिए सार्वजनिक रुप से आदेश पारित किए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि जल्द ही इसकी मांग में हो रही अव्यवस्था को दूर किया जा सकेगा।
Comments are closed.