ब्रैम्पटन में खुला डायनाकेयर का ‘लेब ऑफ द फ्यूचर’

नई सुविधाओं के साथ खुले इस लेब में मिसिसॉगा और ओंटेरियो के किसी भी स्थान से लोग आसानी से टेस्ट सैम्पल की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
टोरंटो। ओंटेरियो के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अब ब्रैम्पटन में डायनाकेयर ने खोला नया विकसित ”लेब ऑफ द फ्यूचर”, इसमें आधुनिक लेब सुविधाओं के साथ साथ अन्य कई जांच सुविधाएं भी मौजूद करवाई गई हैं, जिससे एक ही स्थान पर लोगों को सभी जांच सुविधाएं प्राप्त हो सके। लैबोरेट्री के निदेशक रिचर्ड ची-ए-टॉ ने बताया कि नया लेब मिडेयर कोर्ट पर ही बनाया गया हैं जहां पुराना लेब था, डायनाकेयर द्वारा 30 वर्ष पुराने लेब का नया रुप सभी को पसंद आएगा। उन्होंने आगे कहा कि अब इस लेब के निकट टिम हॉरटनस कॉफी शोप नहीं होगी, बल्कि नये लेब के चारों ओर फैक्टरीयां और कंपनियां हैं, जोकि एयरपोर्ट रोड़ के निकट स्थित हैं जिससे किसी भी व्यक्ति को यहां पहुंचने में कोई भी असुविधा न हो, यह लेब स्टेशन व हाईवे 407 से भी जुड़ा हुआ हैं, इसके साथ साथ यह टिम हॉरटनस के कॉर्नर पर स्थित हैं, जिससे कोई भी इसका मार्ग किसी भी नए आंगतुक को बता सके। उन्होंने आगे बताया कि लेब ऑफ द फ्यूचर का विकास इस प्रकार किया गया हैं कि भविष्य की आधुनिकतम सुविधाएं इसमें प्रयोग की हैं, जिससे देश के अधिक से अधिक लोगों की जांच समय पर हो सके और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से समय रहते बचाया जा सके। यहां केवल कैनेडियन डॉक्टरों की टीम ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के प्रख्यात डॉक्टरों की राय पर जांच की प्रमाणित रिपोर्ट तैयार की जाती हैं जिसमें जर्मनी, डेनमार्क, इंग्लैंड और चीन आदि प्रमुख हैं। इन देशों के परामर्शदाता डॉक्टरों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय से ही प्रत्येक जांच की रिपोर्ट तैयार होती हैं। परंतु इतनी अधिक व्यापकता होने पर भी सभी लोगों की जांच पूर्णत: सुरक्षित रहती हैं और इसके डाटा का सार्वजनिक होना संभव ही नहीं हैं। नए लेब का निर्माण कार्य अक्टूबर 2017 में प्रारंभ हुआ था, जिसे बनवाने में लगभग एक वर्ष का समय लगा और यह वर्ष 2018 में ही पूरा कर लिया गया। 4300 वर्ग फीट में फैले इस लेब में सभी आधुनिक यंत्रो का प्रयोग किया गया हैं, इस भवन का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि यहां धूल का नाम तक नहीं हैं, इसके आधुनिक यंत्रों के टावर सभी प्रमुख टावरों से जुड़े हैं जिससे किसी भी समय जांच प्रक्रिया की जा सकती हैं। गौरतलब हैं कि डायनाकेयर एक बार में 10 लाख से अधिक मरीजों को सुविधा प्रदान कर सकता हैं जिसके लिए लगभग 15000 स्वास्थ्य प्रोफैशनलस अपनी विशेषताओं के साथ इस संस्था से जुड़े हैं, जिसमें डॉक्टरस, मिडवाईवस, दंत चिकित्सक, सरकारें, अस्पताल, दीर्घ-कालीन स्वास्थ्य सुविधाएं, कर्मचारी और इंश्योरेंस कंपनियां आदि प्रमुख हैं। ज्ञात हो कि इस लेब में प्रतिदिन 2,000 से अधिक टैस्ट हो सकते हैं, सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस लेब को देश के सबसे बड़े पैथॉलोजी लेब की मान्यता प्रदान की हैं। खियाला ने बताया कि इस लेब में 200 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जो प्रतिदिन हजारों मरीजों की 25 प्रतिशत तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.