फरवरी में होगा सुहाग शो और नेशनल ब्राईडल शो का आगाज
आगामी बसंत विवाह सीजन में प्रख्यात शोज बनेंगे लोगों का आकर्षण
टोरंटो। मैट्रोलैंड मीडिया ग्रुप द्वारा विवाह बंधन में बंधने जा रहे नए जोड़ों के उस खास दिन को और अधिक विशेष बनाने के लिए दो नए ईवेंटस की घोषणा कर दी गई हैं। इसके अंतर्गत आगामी 1 से 3 फरवरी तक टोरंटो में नेशनल ब्राईडल शो का आयोजन होगा जिसे एनरकेयर सेंटर (100 प्रिंससÓ ब्लवड .) में कार्यन्वित किया जाएगा और इसके कुछ दिन बाद ही अर्थात् 10 फरवरी को मिसिसॉगा के इंटरनेशनल सेंटर (6900 एयरपोर्ट रोड़) में सुहाग शो का भव्य आयोजन किया जाएगा। दोनों शोज में वैवाहिक प्रदर्शनियां, सेलस, फैशन शोज, उपहार और बहुत कुछ शामिल हैं, जिसमें भाग लेने वालों को फैशन व विवाह संबंधी सामग्रियों के आधुनिक व आकर्षक रुप देखने को मिलेगें और इनके प्रयोग से उनके जीवन का सबसे बड़ा उत्सव एक अविस्मरणीय दिन बनकर रह जाएगा। इसके अलावा नेशनल ब्राईडल शो में आने वाले आंगतुको को 10,000 डॉलर का वकेशनल ट्रिप जीतेने का मौका भी मिल सकता हैं। जिसका आयोजन गुडलाईफ फिटनेस और एक्सॉदस ट्रेवल्स द्वारा किया गया है।
Comments are closed.