नेटफ्लीक्स की मूवी में लेक मैगेनटीक की फुटेज से नाराज हुए सांस्कृतिक मंत्री

मॉन्ट्रीयल। क्यूबेक के सांस्कृतिक मंत्री ने अपने एक लिखित पत्र द्वारा नेटफ्लीक्स के सीईओ को अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार उनके इस निर्णय से नाराज हैं जिसमें उन्होंने अपनी एक शॉर्ट मूवी ”बर्ड बॉक्स ” में भयानक लेक-मैगेनटीक रेल दुर्घटना की फुटेज का प्रयोग किया। ज्ञात हो कि इस दुर्घटना में 47 से अधिक लोग मारे गए थे। 2013 में हुई इस दुर्घटना की याद करके आज भी इससे संबंधित लोगों के रोंगटें खड़े हो जाते हैं। सरकारी पत्र में नैथेली रॉय ने पूछा आखिर क्या सोचकर इन फोटोज का प्रयोग अपनी मूवी में किया, इससे किस प्रकार लोगों का मनोरंजन हो सकेगा। रॉय ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस प्रकार की फुटेज को इस डॉक्यूमेंटरी से हटा लिया जाएगा और मनोरंजन अनुबंधों का पालन करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होवे इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। गौरतलब है कि नेटफ्लीक्स ने इस सरकारी अपील को खारिज करते हुए यह घोषणा कि हैं कि वह अपनी हिट फिल्म से इस फुटेज को नहीं हटाएंगे, परंतु फिर भी मेयर जूली मॉरीन ने नेटफ्लीक्स के कार्यकारी अधिकारी से दबाव बनाते हुए कहा है कि वह मामले की गंभीरता को समझते हुए भविष्य में अपने किसी भी अन्य प्रोडेक्शन में इस प्रकार की विवादित फुटेज का प्रयोग न करें अन्यथा उन पर कार्यवाही हो सकती
You might also like

Comments are closed.