सेना में यौन उत्पीड़न के कारण निष्कासन का प्रावधान अभी नहीं : वेन्स

औटवा। कैनेडियन सेना के प्रमुख सूत्रों के अनुसार जब तक सेना में यौन उत्पीड़न के पीड़ितों द्वारा उचित सहयोग नहीं मिलेगा तब तक हम इस पर आरोपी के विरोध में कड़ी कार्यवाही नहीं कर सकते, इसके लिए पीड़ितों को आगे आना होगा और उनके साथ होने वाले दुराचारों को खुलकर सबके सामने रखना होगा। लेकिन इस विषय पर बिल्कुल भी मौन नहीं रहा जा सकता जिसके लिए जनरल जोनाथन वेन्स ने कहा कि अभी फिलहाल किसी भी यौन उत्पीड़न के आरोपी को उसके पद से निष्कासित नहीं किया जा रहा, इसके लिए ठोस सबूत के बिना किसी को भी निष्कासित नहीं किया जा सकता, इसके लिए पीड़ितों को भी आगे आने होगा तभी इस समस्या का कोई हल मिल सकेगा। जनरल वेन्स द्वारा गत नवम्बर में तैयार रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया था कि ड्यूटी पर किसी भी प्रकार के दुराचार को नहीं सहा जाएगा और इसके लिए ड्यूटी पर ही रिपोर्ट करनी होगी, परंतु इसमें अधिक कार्य नहीं हुआ, जिसके कारण इस समस्या का हल अभी तक नहीं निकल सकेगा। वेन्स ने आगे कहा कि सेना यहीं चाहती हैं कि पीड़ित अपनी बातों में अंत तक कायम रहें और किसी के भी दबाव में न आ सके, जिससे दोषी को उचित सजा मिल सके, इसके लिए पीड़ित को निडर व सशक्त होना होगा तभी उसे न्याय मिल सकेगा। वेन्स ने आगे कहा कि सेना के किसी भी अधिकारी पर इस प्रकार के आरोप को कम में नहीं आंका जा सकता, इसके बहुत अधिक दुष्परिणाम निकल सकते हैं, इसलिए किसी भी आरोप की पूर्ण रुप से जांच के पश्चात ही कोई फैसला लेना उचित होगा और इसके लिए पीड़ित का पूर्ण सहयोग भी आवश्यक हैं, जिससे सेना का समय और भविष्य में होने वाली बदनामी से भी बचा जा सके।
You might also like

Comments are closed.