कैनेडा जाने के लिए निकलवाए पैसे ले गए ठग
टोरंटो – महानगरों के तरह इस शहर में भी चोर लुटेरे लोगों को चकमा देने के लिए कई हथकंडे अपनाने लगे हैं। गांव धूडक़ोट वासी बलबीर सिंह अपने पोते गुऱशरण सिंह के साथ यहां शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख 55 हजार रुपये निकलवाने के लिए पहुंचे थे। वह जैसे ही पैसे निकलवाकर बाहर आए तो किसी न उनसे कहा कि उनके कपड़ों पर गंदगी लगी है। वह और उनका पोता गंदगी धोने के लिए बैंक के साथ पड़ते नलके पर गए। जैसे ही गंदगी धोने लगे तो अचानक कोई उनका थैला उठाकर भाग गया। यह देखकर दादा पोता हक्के बक्के रहे गए।
वहां मौजूद एक दुकानदार ने बताया कि उनका थैला एक लडक़ी उठाकर भागी है। बुजुर्ग ने यह पैसे केैनेडा जाने की टिकट खरीदने व कपड़ों के लिए निकलवाए थे। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त करने का प्रयास किया,लेकिन फिलहाल फुटेज प्राप्त नहीं हुई थी। बैंक अधिकारी माहिर बुलाकर फुटेज प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
डीएसपी जसविंदर पाल शर्मा, एसएचओ जेजे अटवाल व सीआईए स्टाफ प्रभारी लखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने बुजुर्ग बलबीर सिंह व बैंक मैनेजर से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त करनी चाही।
डीएसपी जसविंदर पाल शर्मा ने कहा कि वह सीसीटीवी के फुटेज प्राप्त करने की कोशिश कर रहे है,फुटेज से क्लू मिलने की पूरी पूरी संभावना है।
बलबीर सिंह ने बताया कि वह कैनेडा में रहने वाले अपने बेटे-बहू के पास जा रहे हेैं। टिकट व कपड़े वगैरह खरीदने के लिए यह पैसे निकलवाए थे लेकिन बदकिस्मती से लुटेरों ने उनके सारे सपने चकनाचूर कर दिए।
Comments are closed.