सांसद एडम वॉन ने डाग फार्ड के प्रति कहे कठोर शब्दों पर मांगी माफी

औटवा। सूत्रों के अनुसार गत दिनों लिबरल सांसद ने प्रीमियर फोर्ड को ‘कठोर’ शब्दों के साथ संबोधित किया था, जिसके भारी विरोध के पश्चात उन्होंने  इसे वापस ले लिया। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ में बहुत से ऐसे निर्णय लिए जिसके लिए प्रांत कभी भी उन्हें क्षमा नहीं करेगा। परंतु अपने ट्विटर संदेश के लिए उन्होंने कहा कि उनका प्रीमियर को ‘कठोर’ शब्द कहना अशोभनीय हैं, लिबरलस सदैव ही अपने वचनों में खरे उतरे हैं न कि सत्ताधारियों की भांति लोगों को भ्रमित किया हैं।  सांसद ने अपने कथन में आगे कहा कि 2014 से पूर्व लिबरलस ने जनता से जो भी वादा किया था, वे सभी कार्य अपने कार्यकाल के दौरान पूरी करने की पूर्ण चेष्ठा की हैं। उन्होंने फोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि फोर्ड को अपने बड़े भाई की राजनीति से कुछ अवश्य ही सीखना चाहिए जिससे वह भी अपने कार्य काल को यादगार बना सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रीमियर प्रांत के युवा किशोरों के दोषी हैं, उन्होंने चुनाव पूर्ण मुफ्त स्कूलों का जो वादा किया था, उसे अपने कार्यकाल में पूरा करने का वादा भी किया था, परंतु अभी तक इतने दिनों के पश्चात भी प्रीमियर ने इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं की हैं और जिससे धीरे-धीरे उनकी ख्याति कम होती जा रही हैं। वाघन ने कहा कि अपने ट्विटर पर इस प्रकार के कठोर शब्दों का प्रयोग गलत हैं। यदि कोई गलत कार्य करता हैं तो उसका प्रतिउत्तर गलत शब्दों से देना उचित नहीं। उन्होंने बताया कि गत शनिवार को उनके द्वारा वैक गेम के चित्र पर फोर्ड का चित्र चिपकाना और उसे ट्विट करना गलत था, इससे उनके स्वयं के कार्यों पर भी गलत कार्य पउ़ता हैं।
You might also like

Comments are closed.