कैनेडा में कोयला, लौह अयस्क खदान अधिग्रहण करने को लेकर भारत गंभीर
टोरंटो – भारत ने अपने इस्पात उद्योग की सतत वृद्धि के लिये कोकिंग कोल तथा लौह अयस्क खदानों के अधिग्रहण को लेकर रुचि दिखायी है। इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, हालांकि भारत में लौह अयस्क का काफी भंडार है, पर भारतीय स्टील उद्योग के लिये देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए अगली पीढ़ी की जरुरतों को पूरा करने के लिये देश से बाहर लौह अयस्क खदानों के अधिग्रहण के लिये यह उपयुक्त समय है। वर्मा के नेतृत्व में एक उच स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कैनेडा गया हुआ है।
आधिकारिक बयान के अनुसार इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक उच स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 15 जुलाई को टोरंटो गया हुआ है। इस यात्र का मकसद कोकिंग कोयला तथा लौह अयस्क जैसे खनिजों के अधिग्रहण के लिये दोनों देशों के संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ाना है।
Comments are closed.