जीएम ने की अपने वैतनिक कर्मचारियों की कटौती
औसवा। जनरल मोटरस द्वारा अपने बड़े फैसले के अंतर्गत अपनी कंपनी के हजारों वैतनिक कर्मचारियों की कटौती कर दी हैं, ज्ञात हो कि पिछले वर्ष के अंत में जीएम ने अपने औसवा प्लांट को बंद करने की पुष्टि करते हुए कहा था कि वर्ष 2019 के अंत तक वह इस कार्य को पूर्ण कर लेगा, माना जा रहा है कि यह कटौती उसी बंदी का एक भाग हैं। जीएम की कैनेडा प्रवक्ता जैनीफर व्रेट ने बताया कि कैनेडा में कार्यरत इन सभी कर्मचारियों को वॉलन्ट्री भुगतान किया गया हैं उसके पश्चात उन्हें कार्य मुक्त किया गया हैं। अपनी परिवर्तन शील नीति के अंतर्गत जीएम ने 4000 वैतनिक कर्मचारियों को पदमुक्त किया हैं, जिसमें से कैनेडा की शाखा से लगभग 2000 कर्मचारी शामिल हैं, ज्ञात हो कि जीएम के उत्तरी अमेरिका में 50,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें भी आगामी दिनों में इस प्रकार की कटौती का सामना करना पड़ सकता हैं।
Comments are closed.