स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा, 77 की मौत

मैड्रिड। उत्तरी स्पेन के शहर सैटियागो डे कम्पोस्टेला के बाहरी इलाके में हुए एक भीषण ट्रेन हादसे में 77 लोगों की मौत हो गई और 144 से अधिक घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बहुत बड़े धमाके के साथ धुएं का एक बहुत बड़ा गुबार आसमान में फैल गया। ट्रेन के दो डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ये स्पेन में पिछले चार दशकों में हुआ सबसे भयानक हादसा माना जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। वहीं, रेलवे के अनुसार ब्लैक बाक्स मिलने के बाद हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस बीच, स्थानीय सरकार ने लोगों से रक्तदान की अपील की है। प्रधानमंत्री मारियानो राजोय बृहस्पतिवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 12 मिनट पर यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन पश्चिमोत्तर गैलिसिया क्षेत्र स्थित सेंटियागो डि कंपोस्टेला स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। यह ट्रेन राजधानी मैड्रिड और फेरो शहर के बीच चलती है। 13 डिब्बों वाली यह ट्रेन पूरी की पूरी पटरी से उतर गई और इसके चार डिब्बे पलट गए। क्षेत्र में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है और 144 से अधिक घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। राहतकर्मियों ने ट्रेन से 73 शवों को बाहर निकाला और 4 अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। एजेंसियों द्वारा जारी फोटो में कपड़ों से ढके शवों को रेल लाइन के पास रखे हुए देखा जा सकता है। कुछ लोगों के अब भी पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे होने की आशंका है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक रेल यात्री रिकार्डो मोटेस्को के अनुसार ट्रेन के पहिए पटरी से उतर जाने से कई यात्री ट्रेन के नीचे दब गए। एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक बड़ा धमाका सुना और ट्रेन को पटरी से उतरने के बाद कई मीटर तक घिसटते हुए देखा। मैं घर में थी और मैंने कुछ शोर सुना जैसे तालियों की गडग़ड़ाहट, यह बहुत तेज शोर था और वहां बहुत सारा धुआं था हादसे स्थल से कुछ मीटर दूर रहने वाली 62 वर्षीय मारिया टेरेसा रामोस ने बताया। उसने आगे बताया यह एक बड़ी आपदा है, लोग रो रहे थे। किसी ने भी ऐसा वीभत्स हादसा नहीं देखा होगा। बृहस्पतिवार को सार्वजनिक छुट्टी की पूर्व संध्या पर ये हादसा उस समय हुआ, जब बहुत से लोग गर्मी के इस मौसम में छुट्टी बिताने के लिए तटीय इलाकों की तरफ जा रहे थे। स्थानीय खबरों में कहा गया है कि ये स्पेन में पिछले चार दशक में हुआ सबसे भयानक हादसा है। स्थानीय सरकार के नेता अल्बर्तो नुनेज फाइजो ने हादसे में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है, लेकिन दुर्घटना की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा। वहीं, क्षेत्रीय सरकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह हादसा 2004 में इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा किए गए मैड्रिड ट्रेन बम धमाके की भयावह यादें ताजा करता है, जिसमें 191 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित कर सकता हूं कि यह दुर्घटना है लेकिन मरने वालों की संख्या के बारे में अभी कुछ भी साफ बताने में असमर्थ हूं। जिस शहर में धमाका हुआ है वह प्रधानमंत्री मारियानो राजोय का जन्मस्थान है।

You might also like

Comments are closed.