ओंटेरियो ऑटिज्म प्रोग्राम में रद्द प्रतीक्षा सूची के लिए प्रयास किया जाएगा

टोरंटो। ओंटेरियो जल्द ही अपने 23,000 आटिज्म पीड़ित प्रतीक्षा सूची के बच्चों को पुन: शामिल करने का प्रयास करेगा। परंतु परिवारों और समर्थकों ने कहा कि सरकार को पहले प्रतीक्षा सूची के अन्य दावेदारों के खर्चों की व्यवस्था करनी होगी। इन बदलावों की घोषणा करते हुए बाल, समुदाय व सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने कहा कि प्रांतीय सेवाओं के स्थान पर इसमें ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जिसकी अधिक आवश्यकता होगी। इसमें 2 से 18 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया है। परिवारों को इस योजना के तहत बच्चे के छ: वर्ष का होने पर 20,000 डॉलर का सहयोग प्रति वर्ष किया जाएगा। इस समय 18 वर्ष तक के बच्चे को प्रतिवर्ष 5,000 डॉलर दिए जा रहे है, लेकिन इन्टेंसीव थैरेपी की लागत 60,000 डॉलर से 80,000 डॉलर तक प्रतिवर्ष लगती हैं, जिसका अर्थ है कि यह राशि जल्द ही समाप्त हो जाएगी। लिबरल सरकार ने सरकार के इस बदलाव पर उंगली उठाते हुए इसका विरोध किया और बताया कि इसके लिए नई कारगर योजना बनानी आवश्यक हैं, इस प्रकार से रद्द प्रतीक्षा सूची को शामिल करके इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी करके समस्याएं अधिक होगी और बच्चों को इसका कम लाभ मिलेगा जोकि अनुचित होगा।
You might also like

Comments are closed.