Nokia 5.1 Plus का 4 जीबी और 6जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च
एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 5.1 Plus का 4 जीबी और 6 जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल अगस्त में नोकिया 5.1 प्लस को लॉन्च किया गया था, लेकिन उस समय सिर्फ फोन का 3 जीबी रैम वैरिएंट ही लॉन्च किया गया था। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। नोकिया का यह स्मार्टफोन एंड्रायड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। साथ ही फोन में हीलियो पी 60 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे फोन अच्छा काम करता है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
– Nokia 5.1 Plus में 5.8-इंच डिस्प्ले दिया गया है।
– इस फोन के डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है और फोन का बैक ग्लास से बना हुआ है।
– यह स्मार्टफोन मीडियटेक Helio P60 चिपसेट माली-G72 MP3 ग्राफिक्स के साथ आता है।
– Nokia 5.1 Plus के तीन वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट में स्टोरेज 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है।
– कैमरे की बात करें तो फोन में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप दिया गया है।
– सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है।
– नोकिया 5.1 Plus एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर काम करता है।
– डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 3,060mAh बैटरी दी गई है।
नोकिया 5.1 प्लस का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में बिकेगा, जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये में बेचा जाएगा। ये दोनों ही वेरिेएंट 7 फरवरी से नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। जबकि 12 फरवरी आप इसे चुनिंदा मोबाइल रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।
Comments are closed.