आफ्टरनून एक्सप्रैस गो ट्रेन सेवा दोबारा आरंभ हुई
टोरंटो। गो परिवहन ने अपने यात्रियों को एक खुशखबरी देते हुए बताया कि एक्सप्रैस ट्रेन सेवा का पुन: आरंभ कर दिया गया हैं, प्रारंभ में यह सेवा यूनियन स्टेशन से किचेनर के मध्य चलाई गई, मैट्रोलिंक्स के प्रवक्ता ने बताया कि जनता की भारी मांग पर इस सेवा को पुन: चालू किया गया। ज्ञात हो कि इस सेवा के बंद होने के पश्चात किचेनर गो लाईन पर अत्यधिक भीड़ रहने से यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस रुट के एक नियमित यात्री ने अपनी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा कि जब उन्होंने इस सेवा के पुन: प्रारंभ की घोषणा सुनी तो उनकी प्रसन्नता का ठिकाना न रहा, इस सेवा के प्रारंभ होते ही इस लाईन पर भीड़ मानो गायब ही हो गई और टे्रन सेवा बहुत अधिक सुविधा के साथ चल रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व पीसी सरकार ने यह सेवा किचेनर लाईन पर कुछ मरम्मत कार्य करवाने के लिए बंद करवा दी थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के बारे में अधिक से अधिक यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें दर्ज की जिसके पश्चात सरकार व गो परिवहन ने शीघ्रता से ही इस कार्य को पूर्ण करके इसे आरंभ कर दिया।
Comments are closed.