लेडी बैरिस्टर रुम को समाप्त करके उसे सभी के लिए खोला जाएं : लॉयरस

– ओंटेरियो की लॉ सोसाईटी ने सार्वजनिक क्षेत्र के लिए सुझाए उपाय और कहा कि अनुपयोगी स्थानों को सभी के लिए उपयोगी बनाया जाएं
टोरंटो। टोरंटो लॉयरस का मानना हैं कि अब ऑसगुडे हॉल से लेडी बैरिस्टर रुप को समाप्त करने का समय आ गया हैं। उनका मानना है कि इससे अनुपयोगी क्षेत्र का उपयोग अन्य कामों के लिए किया जाएं, जिससे कोर्ट रुम में अधिक व्यवस्था बनाई जा सके। क्वीन स्ट्रीट वेस्ट पर सभी लॉयरों ने पूरे कोर्ट हाऊस के उपयोग की बात को मान्यता करार देने की मांग करते हुए कहा कि कुछ सुरक्षित स्थानों को समय के चलते बदलाव की बेहद आवश्यकता हैं। लेडी बैरिस्टर वह स्थान हैं जो केवल महिला वकीलों के लिए सुरक्षित रखा गया हैं और यहां केवल महिलाओं का प्रवेश मान्य हैं, जबकि अब लॉयरस ने याचिका डाली हैं कि इसे बदलते हुए इस स्थान को महिलाओं व पुरुषों दोनों के लिए मान्य करार दिया जाएं, जिससे स्थान की कमी की समस्या को काफी हद तक हल किया जा सके। इतने बड़े क्षेत्र को बहुत कम महिलाओं के प्रयोग द्वारा खराब किया जा रहा हैं, जिसे बदलते हुए नए परिवर्तनों को मान्यता प्रदान करनी चाहिए।
इस बात के लिए सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टीक के प्रांतीय न्यायालय और अपर कैनेडा कार्यालयों की लॉ सोसाईटी के अधिकारियों से अपील डाली हैं जिन्होंने लगभग 500 हस्ताक्षर अभियान के द्वारा इस अपील को कार्यन्वित करने की मांग की हैं। इस विषय पर बोलते हुए फै फाराडे और ब्रेआना नीधम ने बताया कि इस रुम में 70 लॉकरस उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग अब नहीं किया जाता। जबकि महिलाओं के लिए एक रुम हैं जिसमें केवल 12 लॉकरस हैं। यह बहुत पहले की बात हैं और समय के बीतने पर स्थानों का उपयोग भी बदल गया हैं, अधिकतर लॉयरस अब कम से कम कागजी काम कर रहे हैं, जिससे सामान रखने के स्थानों की भी कम से कम आवश्यकता पड़ती हैं। ये सब दो शताब्दी पूर्व की बातें हैं जब किसी भी कानूनी कार्यवाही के लिए बहुत अधिक कागजातों की आवश्यकता होती थी, परंतु अब समय बदल गया हैं इसलिए इन स्थानों का उपयोग अन्य कार्यों के लिए करना आवश्यकता बन गई हैं।
रोबींग रुमस को लॉयरस नेटवर्क, योजनाएं बनाने का स्थान बनाया जाएं : 
फाराडे ने कहा कि रोबींग रुमस के लॉकरस अब केवल कपड़े रखने का स्थान बन गया हैं। इस स्थान को अधिक उपयोगी बनाना बहुत अधिक आवश्यक हो गया हैं, जिसका उपयोग सभी कर सके इसे केवल महिलाओं के लिए रखना अनुचित होगा, जबकि पुरुष छोटे से स्थान में अपनी योजनाएं व अन्य कानूनी कार्यवाही करते हैं, जिसे समाप्त करते हुए इसे यूनीसैक्स क्षेत्र बनाना उचित होगा। इस स्थान को लॉयरस नेटवर्क व कानूनी योजनाओं को बनाने का स्थान बना सके ऐसा प्रावधान करना होगा। उन्होंने माना कि लेडी बैरिस्टर स्थान को छोटा करने का समय आ गया हैं।
यह महिला या पुरुषों की कोई लड़ाई नहीं :
नीधम ने कहा कि यह विषय अनुपयोगी स्थान को उपयोगी बनाना मात्र हैं, इसे महिला या पुरुषों की लड़ाई बनाना अनुचित होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए एक निजी स्थान अवश्य होना चाहिए, परंतु उसका आकार छोटा करना कोई गलत कार्य नहीं होगा, इसलिए इस विषय पर विचार करने की बहुत अधिक आवश्यकता हैं।
You might also like

Comments are closed.