ओंटेरियो सरकार और टोरंटो मिलकर नई सबवै योजनाओं पर करेंगे कार्य

– प्रांत व सिटी मिलकर यातायात प्रबंधन के नए सबवै योजनाओं को गति प्रदान करेंगे जिससे भविष्य में लोगों को दी जा सके बेहतरीन यातायात सुविधाएं
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड और मेयर जॉन टोरी ने साझा रुप से एक प्रस्ताव परित करके हुए कहा कि ओंटेरियो और टोरंटो जल्द ही एक साझा प्रस्ताव पारित करने वाले हैं जिसमें ये दोनों मिलकर एक ऐसी यातायात योजना तैयार करेंगे जिसका लाभ सभी प्रकार की यातायात प्रणालियों को होगा। प्रीमियर ने अपने संदश में कहा कि वर्तमान में यातयात प्रणाली को बदलने के बेहद आवश्यकता पड़ गई हैं। इसके बिना हम प्रगतिशील कैनेडा का स्वप्न नहीं प्राप्त कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि सबवे निर्माण योजना पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी हैं और यदि इस पर कार्य नहीं किया गया तो जल्द ही यह कमी स्थानीय लोगों के लिए भयावह समस्या बन जाएंगी। अपने नो-पृष्ठों की रिपोर्ट में प्रीमियर ने स्पष्ट कहा कि इस बार वर्षों से लंबित सबवै कार्यों को पूरा करने का समय आ गया हैं। इसके लिए उन्होंने मेयर जॉन टोरी से सहायता भी मांगी और कहा कि इस प्रकार मिलकर कार्य करने से जल्द ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं, जबकि मेयर टोरी ने कहा कि इस बारे में नए निर्देश प्रीमियर फोर्ड ने जारी कर दिए हैं। टोरी ने कहा कि सिटी की यातायात प्रणाली को सर्वोत्तम बनाने के लिए वह किसी भी सरकार के साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं, उनके विचार से ओंटेरियो द्वारा नई कार्य प्रणाली के अंतर्गत प्रांत के सभी अंडर पासों व सबवै की मरम्मत शामिल हैं और यदि ऐसे सबवै जब उचित कार्य करेंगे तो यातायात की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जाएंगी और लोगो को एक उत्तम यातायात व्यवस्था मिलेगी।  परिवहन मंत्री जैफ युरेक ने बताया कि आगामी बसंत तक प्रांत की योजना टोरंटो सबवै प्रणाली के प्रस्ताव पर अपना आधिपत्य कर लेगी और इसके पश्चात नई सबवै योजना लागू की जाएंगी जिसमें इसके सुधारों के साथ साथ इसके चलाने पर भी कार्यवाही की जाएगी। जानकारों के अनुसार इस प्रकार से साझेदारी के साथ किए गए सभी कार्य उत्तम व श्रेष्ठ होते हैं और भविष्य में यदि ओंटेरियो सरकार व टोरंटो मिलकर कार्य करते हैं तो इससे देश व देशवासियों को अवश्य ही लाभ होगा।
You might also like

Comments are closed.