विल्सन के इस्तीफे पर ट्रुडो ने जताया आश्चर्य 

– प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने मीडिया को बताया कि इस इस्तीफे से वह अभी तक बहुत अधिक आश्चर्यचकित हैं, इस निर्णय पर वह बहुत दु:खी हुए कि अचानक विलसन-रेबाउल्ड ने यह निर्णय क्यों किया?
विनीपेग। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि पूर्व न्याय मंत्री के इस्तीफे पर बहुत अधिक आश्चर्य चकित हैं, इस विषय पर दु:ख जताते हुए उन्होंने कहा कि विलल्न ने उनसे इस बारे में कोई भी बात नहीं की और यह निर्णय उनके अकेले का हैं, जिसके बारे में अभी तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं, उन्होंने विलसन की काबलियत को परखते हुए उन्हें एसएनसी-लैवालिन का केस सौंपा था, जिसकी जांच का कार्य मिलने के एक दिन पश्चात ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनके इस कार्य से विपक्ष को मिथ्या बातों का प्रचार करने का अवसर मिल गया और विपक्ष ने इस बात को प्रधानमंत्री कार्यालय से जोड़कर बहुत बड़े घोटाले की बात का प्रचार किया। विल्सन के इस्तीफे के पश्चात उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कैबीनेट के सभी मंत्रियों को संबोधित करते हुए मंगलवार विनीपेग में आयोजित एक बैठक में कहा कि वर्तमान में कैबीनेट के किसी भी मंत्री को कोई भी समस्या होने पर वह तुरंत इसके बारे में मुझसे वार्ता करें, इस प्रकार एकतरफा फैसला नहीं लें, जिससे पार्टी व उनकी स्वयं की स्थिति राजनीति में खराब होती हैं लोग उन्हें भगोड़ा या अन्य नामों से पुकारते हैं और उनके कार्यों पर एक सवालिया निशान लग जाता हैं?
वहीं दूसरी ओर जगमीत सिंह ने लोगों को बताया कि लिबरल्स सदैव ही घोटालों में फंसे रहे हैं, जिसके लिए सबसे नया उदाहरण एसएनसी-लैवालीन मामला हैं जिसके लिए पूर्व केंद्रीय अटॉर्नी जनरल जॉडी विलसन-रायबाउल्ड ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन पर दबाव बनाया कि वह अपनी रिपोर्ट में उन्हें पारदर्शी बताएं जिसके उपरांत पूरे कार्यालय पर शंका उत्पन्न हो रही हैं। जबकि इस टिप्पणी के पश्चात जॉडी को उनके पद से हटा दिया गया हैं और उन्हें ही इस मामले में दोषी करार दिया जा रहा हैं। इस पूरे प्रकरण से लिबरल्स की छवि खराब हुई हैं और उन्हें आगामी चुनावों में क्षतिपूर्ति के लिए एक अच्छे उम्मीदवार की बेहद आवश्यकता हैं जो पार्टी की नई योजनाओं के साथ साथ उनकी छवि सुधारने में भी मदद करें।
You might also like

Comments are closed.