कंसरवेटिव ने बदला अपना निर्णय
– अपनी पार्टी के पूर्व सांसद ट्रॉस्ट पर लगाए आरोप को नकारते हुए कहा गया कि उन्होंने पार्टी सदस्यों की सूची को नहीं किया लीक
– निर्णय पर पार्टी के पूर्व प्रचार प्रबंधक ट्रॉस्ट ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत अधिक प्रसन्नता हैं कि अंतत: मेरी सच्चाई सबके सामने आ गई
टोरंटो। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कंसरवेटिव पार्टी ने अपने सासंद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पार्टी सदस्यों की पूर्ण जानकारी एक फायरआर्मस अधिकार ग्रुपस को दी। पार्टी के अनुसार ब्रैड ट्रॉस्ट नामक पार्टी के प्रचार मंत्री ने सदस्यों का नाम लीक किया हैं। परंतु गहन जांच के पश्चात यह पाया गया कि इस लीकेज में उनका कोई हाथ नहीं था और यह बस तकनीकी त्रुटि थी। मामले से बरी करते हुए ट्रॉस्ट को इस मामले से दोषमुक्त कर दिया गया। ज्ञात हो कि जून 2017 में ट्रॉस्ट पर आरोप लगाते हुए यह निर्णय सुनाया गया था कि उन्हें इस आरोप में 50,000 डॉलर का भुगतान करना होगा और इसके अतिरिक्त 22,000 डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना भी भरना होगा। जबकि मई 2018 में ओंटेरियो सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में सुनाया था कि न्यायिक समीक्षा में ट्रॉस्ट के विरोध में कोई भी सबूत नहीं मिल पाया हैं। इसका प्रमुख कारण बस यही था कि एक निजी कंपनी के साथ उनकी कुछ विवाद थे जिसके कारण यह संशय जताया गया कि उन्होंने पार्टी के सदस्यों की जानकारी लीक कर दी।
सबूतों की कमी : पार्टी की आयोजक कमेटी की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि ट्रॉस्ट के विरुद्ध कोई भी सबूत नहीं मिला कि उन्होंने यह कार्य किया। जिसके पश्चात अब यह निर्णय लिया गया कि उनके ऊपर से यह दोष हटाते हुए उन्हें इस आरोप से पूर्णत: मुक्त किया जाता हैं। इस निर्णय के पश्चात अब उन्हें किसी प्रकार को कोई भी जुर्माना भी नहीं देना होगा।
निर्णय पर बहुत प्रसन्न हुए ट्रॉस्ट : ट्रॉस्ट के पूर्व प्रचार प्रबंधक जॉसेफ सी. बेन-एमी ने बताया कि इस दोषारोपण के पश्चात ट्रॉस्ट की छवि को बहुत हानि पहुंची थी, उन्हें अपना नामांकन भी रद्द करना पड़ा और पिछले डेढ़ वर्ष में उन्हें बहुत अधिक अवमानना का सामना करना पड़ा। परंतु जब कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया तो ट्रॉस्ट को बहुत अधिक प्रसन्नता हुई जिसके पश्चात उन्होंने कहा कि अंतत: सच्चाई सबके सामने आ गई और वह पूर्णत: दोषमुक्त हो गए हैं। ट्रॉस्ट के मित्रों व परिजनों ने इस निर्णय पर बहुत अधिक प्रसन्नता जाहिर की।
Comments are closed.