रैस्टॉरेंटïस ब्रांडïस का लाभ 163 मिलीयन अमेरिकी डॉलर पहुंचा
– उम्मीदों से थोड़ा कम लाभ हुआ, परंतु विशेषज्ञों ने कहा कि लाभ संतोषजनक
टोरंटो। रैस्टॉरेंटस ब्रांडस इंटरनेशनल जिसमें प्रख्यात कंपनियां शामिल हैं जैसे टिम हॉरटनस, बरगर किंग ओर पॉपेयेस रैस्टॉरेंटस आदि शामिल हैं का लाभ उम्मीदों से थोड़ा कम रहा। यह रिपोर्ट कंपनी की चैथी तिमाही में प्रकट की गई और कंपनी की पुस्तकों में लाभ का प्रदर्शन करते हुए बताया गया कि इस बार कंपनी को 163 मिलीयन अमेरिकी डॉलर का कुल लाभ हुआ हैं। ज्ञात हो कि 31 दिसम्बर को समाप्त तिमाही के पश्चात अंशधारकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी में बताया गया कि 64 प्रतिशत डिल्यूट अंशों के साथ उनकी भागीदारी स्पष्ट की गई हैं। सर्वेक्षकों का कहना हैं कि इस बार कंपनी ने प्रति शेयर 67 सेंटस का अधिक मुनाफा कमाया हैं। थॉमसन रीट्यूटरस ईकॉन के अनुसार इस बार राजस्व हेतु कुल तिमाही 1.39 बिलीयन डॉलर रहा जबकि एक वर्ष पहले यह आंकड़ा 1.23 बिलीयन डॉलर था।
Comments are closed.