बी.सी.उपचुनावों में जीत लिबरल्स की ही होगी : ट्रुडो
– एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह को हराने के लिए लिबरलस उम्मीदवार बहा रहे हैं एड़ी चोटी का पसीना
टोरंटो। जस्टीन ट्रुडो का मानना है कि बुरनाबाई दक्षिण सीट से खड़े लिबरल उम्मीदवार ने अपनी पूरी पकड़ बना रखी हैं, प्रधानमंत्री उनके प्रचार हेतु रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने बुरनाबाई पहुंचे। प्रधानमंत्री ने समर्थकों से कहा कि रिचर्ड टी. ली पिछले 16 वर्षों से बुरनाबाई में सेवारत हैं और यहां के स्थानीय लोगों की मदद के लिए सदैव आगे रहते हैं, इसलिए अब समय आ गया हैं जब उन्हें चुनकर उनके कार्यों को सम्मानित किया जाएं। ली को यहां का विधायक बनाकर अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए बुरनाबाई के नागरिकों को अपने अधिकार का प्रयोग करने का समय आ गया हैं। लोगों को समझना होगा कि रिचर्ड ही ऐसे व्यक्ति हैं जो उनकी मांगों व समस्याओं को औटवा तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें हल करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व यहां से लिबरल उम्मीदवार केरेन वैंग थी, जिनके ऑनलाईन इस्तीफा देने के पश्चात ली को इस पद के लिए चुना गया, जो यहां के स्थानीय निवासियों के लिए एकदम उपयुक्त हैं। क्योंकि वहीं एकमात्र चीनी उम्मीदवार थी जबकि सिंह को वह मूल रुप से भारतीय कहती थी। जानकारों के अनुसार सिंह के लिए यह चुनाव बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यदि वह यहां से जीतते हैं तो ही वह संसद में प्रवेश कर सकेंगे। इस बार का खुलासा आगामी 25 फरवरी को हो जाएगा। रविवार को सिंह वैनकुअर में आयोजित चीनी नववर्ष की वार्षिक परेड़ में भाग लेने पहुंचे और वहां लोगों को संबोधित भी किया। इस सभा में सिंह ने लोगों को बताया कि लिबरलस सदैव ही घोटालों में फंसे रहे हैं, जिसके लिए सबसे नया उदाहरण एसएनसी-लैवालीन मामला हैं जिसके लिए पूर्व केंद्रीय अटॉर्नी जनरल जॉडी विलसन-रायबाउल्ड ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन पर दबाव बनाया कि वह अपनी रिपोर्ट में उन्हें पारदर्शी बताएं जिसके उपरांत पूरे कार्यालय पर शंका उत्पन्न हो रही हैं। जबकि इस टिप्पणी के पश्चात जॉडी को उनके पद से हटा दिया गया हैं और उन्हें ही इस मामले में दोषी करार दिया जा रहा हैं। इन सभी घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों को समझना होगा कि घोटालों में फंसी सरकार के उम्मीदवार को चुनना हैं या पारदर्शी व स्पष्ट उम्मीदवार को चुनना हैं जो अपने आधुनिक विचारों से आपके क्षेत्र के विकास में सदैव आगे रहेगा।
Comments are closed.