पुलिस ने 43 ‘मॉडर्न डे स्लैवस’ को ओंटेरियो रिसॉर्टस से छुड़वाया
– सभी पीड़ित स्लैवस मूल रुप से मैक्सिकन नागरिक हैं जो ओंटेरियो रिसॉर्टस में सफाई का कार्य देख रहे थे
टोरंटो। आज टोरंटो पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली, जिसके अंतर्गत उन्होंने ओंटेरियो रिसॉर्टस से 43 ‘मॉर्डन डे स्लैवस’ को मुक्त करवाया, ये सभी पीड़ित स्लैवस पिछले कई वर्षों से यहां गुलामों से भी बदतर जीवन बीताने पर मजबूर थे, अब इनसे संबंधित सभी जानकारी मीडिया को दी गई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार उन्हें केवल 50 डॉलर महिना पर सभी प्रकार के कार्य करवाएं जाते थे। एक स्लैवस से पूछताछ के दौरान पता चला कि रोजगार के झूठे दिलासे के कारण उन्हें ओंटेरियो में लाया गया और यहां गुलाम बनाकर रख दिया। 43 गुलामों ने आशा जताई कि अब भविष्य में वे मुक्त जीवन बीता सकते हैं, कल तक जो एक दास का जीवन बीता रहे थे आज वे सभी स्वतंत्र थे, ये सोचकर सभी प्रसन्न हो रहे थे। इस मामले को मानव तस्करी से भी जोड़ा जा रहा हैं। जानकारों का मानना हैं कि इस प्रकार से लोगों से जब तक कार्य करवाया जाता हैं तब तक वह बीमार न पड़ जाएं और बीमार होने के पश्चात उनके अंगों की कालाबाजारी की जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन 43 पीड़ितों को धीरे-धीरे कैनेडा प्लेन द्वारा उनके निवास स्थानों पर छोड़ा जा रहा हैं और जो स्लेवस अपनी पहचान उचित प्रकार से नहीं बता पा रहे थे, उन्हें अभी फिलहाल कैनेडा में ही रुकने का प्रस्ताव दिया गया हैं और कुछ भी जानकारी मिलने पर ही उन्हें उनके मूल स्थान पर भेजा जाएगा। पुलिस कार्यवाही की इस अनूठी जंग का सभी दिल से धन्यवाद कर रहे हैं जिनके कारण आज उनके परिजन आज उनके पास हैं, परंतु अभी भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्हें उनके परिजनों का इंतजार हैं और ये अभी तक उनसे नहीं मिल पाएं हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार भविष्य में भी इस प्रकार की योजना बनाकर छापा मारा जा सकता हैं और अन्य गुलामों को मुक्ति दिलवाकर उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजना हैं जिससे कैनेडा में जनसंख्या घनत्व कम हो जाएं और यहां के विकास कार्यों को भी थोड़ी राहत मिले।
Comments are closed.