दो पुलिस अधिकारियों पर शराब के नशे में ड्राईविंग का आरोप
टोरंटो। पील प्रांतीय पुलिस संघ के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि गत दिनों राज्य के दो पुलिस अधिकारी नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़े गए और कोर्ट के अनुसार उन पर शीघ्र ही कार्यवाही होनी चाहिए। अगर किसी भी अधिकारी द्वारा गलत कार्य किया जाता हैं तो इसका प्रांत की गतिविधियों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में पहली घटना ओपीपी सेगट. कैरी सिचमिदट के रुप में हुई, जिन्होंने गत शनिवार को बरलींगटन में क्वीन एलिजाबेथ वे पर नशे की हालत में गाड़ी चलाई, परंतु सांत्वना की बात यह है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली हैं। वहीं दूसरी ओर एक अन्य पुलिस महिला अधिकारी द्वारा नशें की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप हैं, कॉन्सटेबल टीना टीटर ने कहा कि वह पूर्णत: निर्दोष हैं उसके लिए उन पर अपराधिक घोषणा करना मामले को और अधिक उलझाने जैसा हैं। टीटर पुलिस विभाग में 2003 से कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार वह चार जिलों में अपने कार्यों की पहचान छोड़ चुकी हैं। परंतु उनसे इस प्रकार की घटना में शामिल होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा रही बल्कि यहीं कहा जा रहा है कि लोग इससे कम प्रभावित हो। इन घटनाओं के पश्चात यॉर्क प्रांत के पुलिस प्रमुख ईरीक जौलीफ ने कहा कि हमारी पूरी टीम बुराई से लड़ने के लिए प्रयासरत हैं और इस प्रकार से आपसी मन-मुटाव करने से स्वार्थी लोग इसका लाभ उठा लेंगे और प्रांत में हिंसा का डर भी फैला सकते हैं, इसके लिए अभी से नियंत्रण प्राप्त करके कार्य करना ही उनका ध्येय बन गया हैं और जल्द ही वह अपने प्रयासों में सफल हो सकेंगे, इसका उन्हें पूर्ण विश्वास हैं।
Comments are closed.