वर्तमान ऑटिज्म कार्यक्रम में बदलाव से अभिभावकों की चिंता बढ़ी
– थैरेपी में वित्तीय कमी के कारण ऐसे छात्रों को बीच में ही छोड़नी पड़ सकती हैं शिक्षा
टोरंटो। गत सप्ताह ओंटेरियो सरकार द्वारा हजारों ऑटिज्म बच्चों को मिलने वाली थैरेपी को बंद करके इसका प्रबंध स्वयं करने की घोषणा की, जिसके स्थान पर ऐसे बच्चों के अभिभावकों को प्रतिवर्ष कुछ वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया गया, सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार की इस योजना से अन्य 23,000 बच्चों को भी लाभ मिलेगा जो अभी प्रतीक्षा सूची में इस योजना के लाभ का इंतजार कर रहे थे। सरकार वर्तमान योजना को बंद करके नई योजना की प्रस्तावना कर रही हैं जिसके अंतर्गत पांच या इससे कम उम्र के बच्चों को सालाना 20,000 डॉलर व छ: से 18 वर्ष तक बच्चों के लिए 5,000 डॉलर का अनुदान मिलेगा। परंतु अभिभावकों और समर्थकों का कहना हैं कि ऐसे बच्चों की एक थैरेपी का वार्षिक खर्चा 80,000 डॉलर तक होता हैं, जिसे किसी भी अभिभावक के लिए संभव नहीं। इसलिए सरकार की इस योजना का कोई भी अभिभावक इस श्रेणी को उचित प्रकार से पार नहीं कर सकेगा और इसमें जल्द ही पीछे रहने की संभावना जताई जा रही हैं। सरकार की इस नई योजना के विरोध में अभिभावक, समर्थक और स्कूल प्रणाली से जुड़े सदस्यों ने इसके प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि बच्चें अपनी थैरेपी को पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह आगे चलकर कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे, ओंटेरियो ऑटिज्म कॉलीशन के अध्यक्ष लॉरा किरबी-मक्इन्टोश ने कहा कि यह घोषणा ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए सुनामी हैं, जिसके पश्चात कोई भी ऑटिज्म पीड़ित बच्चा इस दुनिया में स्थिर नहीं रह सकेगा, इस परिवर्तन का बुरा प्रभाव सोचकर ही लोग कांप जाते हैं परंतु प्रीमियर डाग फोर्ड का मानना है कि इस प्रकार से सरकार कोई भी ऐसी नीति का क्रियान्वयण नहीं करेगा जिससे लोगों को नुकसान पहुंचे या अंत में इस योजना के लिए सरकार को स्वयं भी हानि पहुंचे। ऑटिज्म से पीड़ित एक बच्चे की मां क्रिस्टन इलीसन ने पत्रकारों को बताया कि उनका पुत्र जोकि ऑटिज्म पीड़ित हैं, इस घोषणा के पश्चात से स्कूल न जाने वाले छात्रों में उसका नाम भी दर्ज हो गया हैं और भविष्य में उसे इसका कितने दिना सामना करना पड़ सकता हैं इसका भी कोई अनुमान नहीं हैं। गौरतलब हैं कि वर्ष 2018-19 के लिए सरकार ने 3 बिलीयन डॉलर का प्रस्ताव रखा हैं, जिसमें उन्होंने इस धन को युवाओं को वित्तीय मजबूती प्रदान करना हैं। जिससे वे भविष्य में कोई ऐसा कार्य करें जिससे आम जनजीवन में शामिल हो सके।
न्यूज – 9
Comments are closed.