फोर्ड ने छात्र संघ पर लगाए अनुदान संबंधी आरोप

टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने छात्र संघों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी को अनुदान संबंधी मेल देना यूनियनस का ”क्रेजी मार्क्सवाद बेतुका ”  कथन हैं, फोर्ड ने आगे कहा कि ओंटेरियो कॉलेज और यूनिवर्सिटी छात्रों द्वारा कुछ शुल्क का भुगतान किया गया जिससे उनकी सरकार सुर्खियों में आ गई। फोर्ड ने अपने संबोधन में बताया कि छात्रों ने अपनी यूनियन में डोनेशन के लिए दबाव बनाया और उसके पश्चात यूनियनस को इसके भुगतान के लिए भी उकसाया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार दबाव बनाकर डोनेशन प्राप्त करना पूर्णत: मार्क्सवादी नीति हैं, जिसके लिए प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस पार्टी कभी भी रजामंद नहीं हैं और अपनी वैबसाईट में भी उन्होंने सभी प्रकार के डोनेशनों के लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता को उचित नहीं कहा हैं। इस संदेश के पश्चात अन्य छात्र समूहों और विपक्ष में हलचल मच गई, विपक्षियों का मानना हैं कि यह भी फोर्ड का कोई राजनैतिक नाटक हैं जिससे लोगों का ध्यान उनकी कटौतियों पर न पड़े, ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों पीसी सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्रों में ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की, परंतु इसके लिए उन्होंने केवल यहीं घोषणा की और बताया कि यह योजना केवल निम्न आयवर्ग के छात्रों के लिए हैं, जबकि अन्य छात्रों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। पीसी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता मारकस मेटीनसन ने कहा कि सरकार प्रारंभ से ही छात्र फीस के लिए पारदर्शी रहे हैं, यह धन छात्रों का हैं और उन्हीं के विकास कार्यों में लगाया जाएगा, इसके लिए कोई अन्य योजना नहीं हैं। परंतु दूसरी ओर छात्र संघों का कहना हैं कि पूरी शैक्षणिक कार्यवाही में इस प्रकार से केवल एक वर्ग को लाभ देना पूर्णत: राजनैतिक योजना हैं, जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। कैनेडियन छात्र संघ की महिला प्रवक्ता के अनुसार प्रीमियर डाग फोर्ड का इस प्रकार से यूनियन पर आरोप लगाना मिथ्या हैं और इस मामले की पूर्ण जांच करना आवश्यक हैं। जबकि सरकार का कहना हैं कि उन्हें कई अन्य शैक्षणिक योजनाओं की पूर्ति के लिए शुल्क की आवश्यकता होगी जिसके लिए इस योजना को संपूर्ण शिक्षा संस्थाओं पर लागू नहीं किया जा सकता।
You might also like

Comments are closed.