मिसिसॉगा-ब्रैम्पटन में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित
– मौसम विभाग ने दी चेतावनी आगे भी हो सकती हैं पांच से 15 सेंटीमीटर तक की बर्फबारी
टोरंटो। रविवार को जारी की गई पर्यावरण कैनेडा की विशेष मौसम रिपोर्ट में लोगों को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में लोगों को अतिरिक्त बर्फबारी से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। जानकारों के अनुसार मंगलवार से पुन: मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई और लोगों को सलाह दी गई कि जितना हो सके वे अपने घरों में ही रहें, भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर यातायात में व्यवधान आ सकता हैं और बर्फीली हवाएं चलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं। बर्फबारी का मौसम पुन: लौटने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो सकता हैं। वहीं राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में 5 से 15 सेंटीमीटर तक बर्फबारी का अंदेशा लगाया गया हैं, जिसके लिए पूरे प्रांत में ही संभावना जताई गई हैं। इस बर्फबारी का मुख्य प्रभाव हवाई यात्राओं में बहुत देरी या रद्द होने से होगा। अत्यधिक धुंध से सड़कों पर विजीबीलटी में भी गिरावट देखी जा सकती हैं, इसलिए लोगों से कम से कम निजी वाहनों का प्रयोग करने की सलाह जारी कर दी गई हैं, जिससे वे किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हो जाएं। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी ओंटेरियो में हालात सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं और इसके लिए सुरक्षा के सभी उपायों को पूरा कर लिया गया हैं, जिससे कोई भी आपदा आने पर उसे नियंत्रित किया जा सके।
Comments are closed.