ईवानस ने मांगी थी सरकार से अतिरिक्त आर्थिक मदद

– पूर्व प्रांतीय पुलिस प्रमुख जैनीफर ईवानस ने क्वीन पार्क को लिखित पत्र द्वारा जल्द ही सहायता देने का किया था आग्रह
मिसिसॉगा। सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रांतीय पुलिस प्रमुख जैनीफर ईवानस ने पिछले वर्ष अपने कार्यकाल के दौरान ओंटेरियो सरकार को एक लिखित पत्र द्वारा प्रार्थना की थी कि प्रांतों में बढ़ती  बंदूक हिंसा को रोकने के लिए पुलिस की अतिरिक्त आर्थिक सहायता करें, जिससे इस हिंसा को जल्द ही रोका जा सके। ज्ञात हो कि ईवानस ने यह पत्र पिछले वर्ष दिसम्बर में सामाजिक सुरक्षा व सुधार सेवा मंत्री सिलविया जॉन्स को लिखा था, जिसके आधार पर 18 जनवरी को उनकी एक बैठक में होनी थी, परंतु अब ईवानस सेवानिवृत्त हो गई हैं। गौरतलब है कि ईवानस ने अपने पत्र में टोरंटो सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तम कार्य किया हैं। पुलिस प्रमुख ने आगे लिखा कि मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन में नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनकी चिंता बढ़ती जा रही हैं, और यदि भविष्य में इसे जल्द ही नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति और भयानक हो जाएगी। जॉन्स ने भी माना कि शहर में बढ़ती बंदूक हिंसा पर नियंत्रण आवश्यक हैं और इसमें किसी प्रकार की कोई कटौती पर किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जा सकता। परंतु उन्होंने यह नहीं कहा कि सरकार भविष्य में इस हिंसा पर नियंत्रण हेतु कोई अतिरिक्त प्रस्ताव पारित करने के पक्षधर हैं। सरकार ने 25 मिलीयन डॉलर अगले चार वर्षों के लिए पारित किए जिसमें अतिरिक्त धन के लिए अभी तक कोई विचार नहीं पारित किया हैं। सिलविया ने अपने ईमेल द्वारा बताया कि सरकार जल्द ही पारित धन की दूसरी खेप भी पुलिस मुख्यालय को पारित करेगी जिसके लिए पुलिस नई योजना को कार्यन्वित कर सकती हैं और प्रांत की हिंसा को समाप्त करने में नए आयाम कायम कर सकती हैं। जिससे नागरिक सुरक्षा में आगे की रणनीतियों को बनाया जा सके। मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रॉम्बी ने भी अपने संदेश में कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य नागरिकों की सुरक्षा हैं और इसके लिए जो भी कार्य हो सके वह किए जाएंगे, नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्र उपलब्ध करवाना सरकार व नगर निगम का प्रमुख ध्येय हैं और इसमें कोई भी कौताही नहीं बरती जा सकती। पिछले सितम्बर में भी ईवानस ने प्रांत में सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर प्रांतीय सरकार व प्रमुखों को लिखित पत्र द्वारा सूचना दी थी और आगे के लिए विचार करने पर प्रस्ताव रखा था।
You might also like

Comments are closed.