पूर्व वित्तमंत्री माइकेल विलसन का निधन
– माइकेल विलसन 81 वर्ष के थे, जिन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों में भी काम करने की प्रेरणा दी
टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री माइकेल विलसन की मृत्यु 81 वर्ष की आयु में हो गई, विलसन के परिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके मृत्यु रविवार को हुई, जिन्होंने अपने अंतिम समय में भी कार्य करने की प्रेरणा दी, ज्ञात हो कि वर्तमान में वह बरक्लेस में कार्यरत थे। विलसन ने राजनीति से 1993 में इस्तीफा दे दिया था, जिन्होंने इसके पश्चात भी कई कंपनियों में कार्य करके के लिए इंटरव्यू आदि दिए और अपना जीवन आराम करने के बजाएं, कार्य करने पर विचार किया। गौरतलब है कि 1979 में प्रधानमंत्री ब्रेन मलरॉनी की सरकार में उन्हें देश का वित्तमंत्री नियुक्त किया गया था। उस समय वह ईटोबीकॉक सेंटर के सांसद थे, सूत्रों के अनुसार उनके पुत्र कैमरॉन ने 1995 में आत्महत्या कर ली थी। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने इस अवसर पर महान विलसन की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और ईश्वर ने दिवंगत की आत्मा की शांति की भी बात की, उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि इस दु:ख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना बनाएं रखना आवश्यक हैं, तभी परिवार को इस दु:ख की घड़ी से उबरने में शक्ति मिलेगी।
Comments are closed.