परमाणु कचरे के भराव का निर्णय तय करेगी अगली केंद्रीय सरकार

टोरंटो। जानकारों के अनुसार देश में परमाणु कचरे का भराव एक प्रमुख मुद्दा बनता नजर आ रहा हैं, इसकी विशेषता इस बात से आंकी जा सकती हैं कि जो पार्टी इस समस्या का हल खोजेगी वहीं आगामी चुनावों में सरकार बनाने की प्रबल दावेदार भी हो सकती हैं। वर्तमान में न्यूक्लियर वेस्ट का भंडारण लेक हुरॉन के निकट हो रहा हैं, जिसे पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कीना ने अगस्त 2017 में रुकवा दिया था और अब इसे और अधिक लंबा खींचा जा रहा हैं, जिसके कारण लोगों में परमाणु समस्याएं बढ़ने का खतरा व्याप्त होता जा रहा हैं। इसलिए लोगों का मानना हैं कि जो पार्टी इस कचरे के विस्थापन में सहयोग देगी वहीं आगे देश के प्रबंधन में भी श्रेष्ठकर साबित हो सकेगी। इस मामले पर संस्था फर्स्ट नेशसन्स के प्रमुख सलाहाकार रेन्डल काहगी ने कहा कि यह वर्ष कैनेडा के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं जहां एक ओर इस वर्ष देश का अगला प्रधानमंत्री चयन किया जाएगा वहीं परमाणु कचरे के भराव पर भी देश में स्थान को सुनिश्चित किया जाएगा जिससे लोगों में बढ़ती बैचेनी को समाप्त किया जा सके। आदिवासी लोगों का मानना हैं कि इस प्रकार से भूगर्भिक भंडारण से भूमि में जल स्तर बहुत अधिक नीचे चला जाएगा और भूमि की ऊवर्रा शक्ति भी क्षीण हो जाएगी। इसके उपाय हेतु न्यूक्लियर 101 को प्रस्तावित किया जाएगा। विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो चुका हैं और इसके लिए सरकार ने अपनी तैयारियां भी पूर्ण कर ली हैं, जानकारों के अनुसार इस बार दो दर्जन से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बहुत अध्कि नए प्रस्तावों पर विचार करते हुए सरकार अपनी अधिक से अधिक नीतियों को लागू करवाना चाहेगी। जिसका लाभ उन्हें आगामी केंद्रीय चुनावों में मिल सके। इस बार सरकार युवाओं के प्रोत्साहन पर भी विशेष ध्यान देगी क्योंकि उनके समर्थन से ही आगे तक राजनीति में बना रहा जा सकेगा। सरकारी एजेंसी की महिला प्रवक्ता लुसीली जमॉल्ट ने बताया कि इस विषय पर सभी निर्णय वैज्ञानिक तौर पर लिए जा सकेंगे, पिछली सरकारों ने पिछले 50 वर्षों के अंदर इसके संचालन हेतु 2.4 बिलीयन डॉलर का कुल खर्च किया और इसके निपटान हेतु बंकर का निर्माण भी करवाया गया। स्थितियों को समझते हुए उन्होंने आगे कहा कि हम सनÓस के समर्थन के बिना डीजीआर में एक अन्य निर्माण की कल्पना भी नहीं कर सकते और इसके निर्माण के बिना परमाणु कचरे से निजात पाना अधिक महत्वपूर्ण नहीं होगा।
You might also like

Comments are closed.