डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमले के आरोप में दो युवाओं को किया गिरफ्तार

– मामूली से चिकन विंगस की लूट हेतु डिलीवरी करने वाले पर किया गया जानलेवा हमला
टोरटो। शहर में बढ़ती हिंसात्मक कार्यवाही सरकार व पुलिस दोनों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो युवाओं द्वारा चिकन विंगस की डिलीवरी देने वाले पर जानलेवा हमला किया गया, जिसकी जांच में प्रांतीय पुलिस जुट गई हैं और आशा जताई जा रही हैं कि जल्द ही दोषियों को उचित सजा दिलवाई जाएंगी। जाने स्ट्रीट और हैल्थरॉ ड्राईव के मध्य हुई यह घटना शनिवार सायं घटी, पुलिस सूत्रों के अनुसार जब एक डिलीवरी मैन अपने खाद्य उत्पाद के साथ गली से गुजर रहा था, तभी उसके सामने दो युवा चाकू लेकर पहुंच गए और अपने व्यंजन को उन्हें सौंपने की जिद करने लगे और उसे मौत का डक दिखा कर उससे पैकेट छीन लिया, तत्पश्चात इन गुंडों ने उस डिलीवरी मैन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और इसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और जल्द ही उनके प्रति केस आरंभ कर दिया जाएगा। जिसमें इनके ऊपर पहले लूटपाट और फिर उसके पश्चात जानलेवा हमले का मुकदमा चलाया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.