रिया राजकुमार की शोक सभा में एकत्र हुए लोग, कहा कि रिया एक ऐंजल थी
मिसिसॉगा। मैडॉवाले विलेज पब्लिक स्कूल के प्लेग्राउन्ड में एकत्र हुए लोगों ने हाथों में टिमटिमाती मोमबत्तियों के साथ 11 वर्षीय नन्हीं परी रिया राजकुमार को अपनी अंतिम विदाई दी, इस शोक सभा में आए सभी का मानना था कि रिया एक ऐंजल थी जो कुछ समय के लिए धरती पर आई और अब चली गई। ज्ञात हो कि गत गुरुवार को रिया अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बच्ची की दुखद मौत उसके जन्मदिन वाले दिन ही हुई, उन्होंने अम्बर अलर्ट भी जारी किया। उन्होंने आगे बताया कि रिया के मिसिसॉगा स्कूल स्थित मैदान में लगभग 300 लोगों ने एकत्र होकर इस मासूम बच्ची की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की, सबसे दु:ख की बात यह थी कि रिया अभी बहुत छोटी थी जिसके मरने का कारण अभी तक किसी को नहीं पता चल पाया था। 41 वर्षीय रिया के पिता रुपेश राजकुमार ने बताया कि यह कोई सोची समझी हत्या हैं, जिसे दबाने के लिए पुलिस रिया के बॉडी को पहले अस्पताल ले गई और उसके पश्चात ट्रॉमा सेंटर में ले गई, उन्होंने कहा कि इस बात की जांच अवश्य होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस शोक सभा की आयोजक अमृता नैपॉल ने बताया कि उन्हें इस बात का पता चला कि पुलिस ने एक बच्ची के लापता होने पर अम्बर अलर्ट जारी किया हैं, परंतु उन्हें यह नहीं पता था कि यह अलर्ट उनकी स्वयं की रिया के लिए ही था। ज्ञात हो कि नैपॉल रिया की मां को बहुत समय से जानती हैं और इस दु:ख के घड़ी में उनकी साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। एक अन्य स्कूल के अध्यापक बियानका जॉनसन ने बताया कि वह इस घटना से बहुत अधिक दु:खी हैं, उन्होंने पुलिस कार्यवाही में भी उदासीनता पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा भेजा गया अम्बर अलर्ट उन्हें गुरुवार रात को मिला, जिससे पता चलता हैं कि पुलिस ने इस केस में कितनी लापरवाही रवैया अपनाया।
Comments are closed.