सिंह उतरे एलएनजी कैनेडा के समर्थन में, जबकि अन्य एनडीपी उम्मीदवारों ने बताया इसे जलवायु विरोधी
– उत्तरी ब्रिटीश कोलम्बिया मेें निवेश होने वाले 40 बिलीयन डॉलर के एलएनजी कैनेडा परियोजना के समर्थन में उतरे जगमीत सिंह को समझाने में लगे एनडीपी के अन्य उम्मीदवार
– जबकि जगमीत सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इस प्रकार की परियोजनाओं की हैं आवश्यकता, बातचीत से सुलझाया जा सकता है मसले को
बुरनाबाय, बी.सी.। केंद्रीय एनडीपी उम्मीदवार जगमीत सिंह ने यह स्पष्ट किया कि जलवायु परिवर्तन पर मजबूती से कार्य करने के लिए वह एलएनजी कैनेडा परियोजना का समर्थन कर रहे हैं और इस परियोजना को सुचारु रुप से कार्यन्वित करने के लिए सरकार को इससे संबंधित आदिवासियों, फर्स्ट नेशनस कम्युनिटीज और चुने हुए नेताओं से मिलकर बातचीत करनी होगी, उनकी समस्याओं को समझते हुए इसका हल निकालना होगा, जिससे इस परियोजना में कोई भी व्यवधान न आएं, उनके अनुसार इस परियोजना में आने वाले किसानों की भूमियों पर भी उचित कार्यवाही के पश्चात ही इसका अधिग्रहण करना होगा अन्यथा इस योजना में बार-बार विलंभ होने से इसका खर्चा और अधिक बढ़ेगा। वहीं दूसरी ओर एनडीपी के उम्मीदवार सेवन्ड रोबिन्सन ने इसका विरोध किया हैं वह बुरनाबाय के उपचुनावों में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके अनुसार इस प्रकार की योजनाएं जलवायु परिवर्तन की योजनाओं को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए इसे तुरंत ही समाप्त कर देना चाहिए, जबकि एनडीपी के आउटरमॉन्ट से उम्मीदवार जुलिया सानचेज का मानना है कि इस प्रकार की परियोजनाओं में जनता का पैसा नहीं प्रयोग किया जाना चाहिए, बल्कि सरकार अपने निजी धन का प्रयोग करें और इसके लाभ को जनता के मध्य उनकी प्रोत्साहन कार्यों में खर्च करें। रोबिन्सन ने जगमीत सिंह के निर्णय पर आश्चर्य करते हुए कहा कि यदि वह इन चुनावों में जीतते हैं तो अवश्य ही सिंह को समझाएंगे और भविष्य के लिए उन्हें इस परियोजना की हानियों से अवगत करवाएंगे, मौजूदा समय में एनडीपी की गिरती आर्थिक स्थिति और चुनावी पॉलस में सबसे कम प्रतिशत मिलने की सूचना से पार्टी की स्थिति वैसे ही बहुत गंभीर बनी हुई हैं। जिसके लिए सभी को आगामी चुनावों का इंतजार हैं जो आगामी सोमवार 25 फरवरी को होने सुनिश्चित हुए है।
Comments are closed.