हैलीफेक्स में मारे गए 7 बच्चों की याद में आयोजित की गई शोक सभा 

टोरंटो। हैलीफेक्स सिटी हॉल में सीरिया शरणार्थी परिवार के सात बच्चों की मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया, इस दिल दहला देने वाली घटना के पश्चात कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई और शरणार्थी परिवार के लिए हरसंभव मदद की बात को भी स्वीकारा। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में यह परिवार नोवा स्कोटिया में आकर बस गया था, जहां यह बारहो परिवार अपने सात बच्चों के साथ खुशहाल भरा जीवन गुजार रहा था, कि मंगलवार की भोर को हुए भयंकर अग्रि कांड में उनका पूरा परिवार उजड़ गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में एक ही परिवार के सातों बच्चो की मृत्यु हो गई जबकि माता-पिता का ईलाज अस्पताल में चल रहा हैं, शोकाकुल लोगों ने उनके स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की और मृतक बच्चों की आत्मा को शांति के लिए दुआ मांगी। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई हैं इसलिए उसे इस घटना की सूचना नहीं दी गई है, वह समय-समय पर अपने बच्चों को याद कर रही हैं और जल्द ही घर जाने की जिद भी कर रही हैं। सिटी के कई मुस्लिम संस्थाओं के लोग परिवार को सांत्वना व मदद के लिए अस्पताल पहुंच रहे है।
You might also like

Comments are closed.