अनुमानित केंद्रीय फंड के भरोसे कमेटी द्वारा मान्य किया गया बजट
– बजट प्रमुख अधिकारी गेरी क्रॉफोर्ड ने कहा कि यह वर्ष बजट के लिए बहुत अधिक कठिन साबित हो सकंता हैं, इस बार हमने किसी भी सेवा में कोई कटौती नहीं की हैं और इस सुनिश्चितता के साथ कई सेवाओं में महत्वपूर्ण निवेशों को बढ़ाया हैं जिसमें से टीटीसी, पुलिस, लाईब्रेरी और हाऊसींग प्रमुख हैं।
– जल दरों और गारबेज कलेक्शन मूल्यों में वृद्धि से लोगों की जेब होगी ढ़ीली
टोरंटो। सिटी हॉल में आयोजित बजट प्रचालन की बैठक में छ: सदस्यों की कमेटी ने वर्ष 2019-20 के बजट को मान्यता प्रदान कर दी हैं, इन सदस्यों ने 13.46 बिलीयन डॉलर के बजट कार्यों पर अपने हस्ताक्षर करके इसे मान्यता प्रदान की। ज्ञात हो कि प्रस्तावित बजट 2019 को कमेटी द्वारा केंद्रीय फंडींग में मिलियनस ऑफ डॉलरस के विश्वास पर मान्यता दी गई है, जिसके लिए अभी सुनिश्चितता नहीं जारी की गई है। इसमें सरकार का अनुमान है कि आगामी वर्ष में सरकार के फंड में इतना फंड एकत्र होगा जिसके अनुमान पर आगे के कार्यों को प्रचालित किया जाएगा। प्रस्तावित बजट में जल दरों में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं, जबकि गारबेज कलेक्शन मूल्यों में 2.2 प्रतिशत का ईजाफा हुआ है, जिसके कारण स्थानीय लोगों पर अतिरिक्त 5 डॉलर से 10 डॉलर प्रति वर्ष का भार बढ़ेगा। यह बढ़ोत्तरी भी उनके डस्टबीन के आकार पर निर्भर करेगी। माना जा रहा है कि बजट का संतुलन तभी संभव हो सकेगा जब औटवा 45 मिलीयन डॉलर का फंड सिटी के लिए प्रावधानित करेगा। इसके लिए सिटी में शरणार्थियों के पुर्नवास की समस्या को भी सुलझाना होगा। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने वादा किया हैं कि आगामी वर्षों में वे देश भर के शरणार्थियों के लिए 114.7 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त मदद का प्रावधान कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए अभी तक उन्होंने कोई भी पारदर्शी स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। वैसे अभी तक सिटी ने इस बार घाटे की घोषणा नहीं की हैं, जिससे यह संभावना लगाई जा रही हैं कि आगामी वित्तीय वर्ष या अन्य कटौतियों को बराबर कर लिया जाएगा। बजट प्रमुख अधिकारी गेरी क्रॉफोर्ड ने कहा कि यह वर्ष बजट के लिए बहुत अधिक कठिन साबित हो सकता हैं, इस बार हमने किसी भी सेवा में कोई कटौती नहीं की हैं और इस सुनिश्चितता के साथ कई सेवाओं में महत्वपूर्ण निवेशों को बढ़ाया हैं जिसमें से टीटीसी, पुलिस, लाईब्रेरी और हाऊसींग प्रमुख हैं। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि मुझे इस बात पर बहुत अधिक गर्व हो रहा हैं कि मैं सफलतापूर्वक पांचवे वर्ष भी बजट की मान्यता में भागीदार बना हूं, इस वर्ष भी मेयर टोरी ने हाऊस टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी न करके लोगों को प्रसन्न करने का प्रयास किया है। मौजूदा आंकड़ो के अनुसार नए वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा टीटीसी में 162 मिलीयन डॉलर का निवेश उसकी रफ्तार को और अधिक करेगा, वहीं टोरंटो पुलिस सेवाओं में 30 मिलीयन डॉलर की वृद्धि अधिक सुरक्षा प्रदान करवाने में संस्था की मदद करेगी। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि पुलिस सेवा में 300 से अधिक नए अधिकारियों की नियुक्ति की जा सकेगी, जिसमें 122 विशेष कॉस्टेबलस और 186 पार्ट-टाईम सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल होगें। इस बार अन्य सेवाओं के लिए अलग से प्रावधान रखा गया हैं जो आनेवाले समय में आर्थिक विकास को और गति प्रदान करेगा।
Comments are closed.