हिलर की टिप्पणी पर फोर्ड ने किया पार्टी से निष्कासित

– निलंबित एमपीपी रैन्डी हिलर ने अपनी सफाई में कहा कि उनका जवाब ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के लिए नहीं था वे एनडीपी पर टिप्पणी कर रहे थे
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा निष्कासित पार्टी सदस्य रैन्डी हिलर ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका कतई भी ईरादा यह नहीं था कि वे ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को उदास करें। ज्ञात हो कि रैन्डी हिलर ने प्रशनकाल के दौरान नए ऑटिज्म प्रोग्राम का विरोध करने पर ‘यादा…यादा….यादा का उपयोग किया जिसका अर्थ होता है कि बकवास न करें। जिसे सुन सभी ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को गहरी ठेस पहुंची उनके अनुसार जिस प्रांत की सत्ताधारी पार्टी उनकी परेशानी नहीं समझ रही तो कौन समझेगी, परंतु फोर्ड ने इस स्थिति को संभालते हुए आपात स्थिति में अनिश्चित काल के लिए एमपीपी रैन्डी हिलर को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी है। फोर्ड इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह पूर्णत: अभिभावकों का अनादर है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए दोषी को अवश्य ही सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि सरकार की नई ऑटिज्म नीति प्रारंभ से ही विवादों में घिरी रही हैं, कुछ दिन पूर्व प्रीमियर डॉग के सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने भी इसका समर्थन नहीं करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि वे इसका समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें अगले चार वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस विवादित मुद्दे पर फोर्ड सरकार के मंत्रियों की टिप्पणियों से यह मुद्दा और अधिक उलझता नजर आ रहा हैं। सरकार वर्तमान योजना को बंद करके नई योजना की प्रस्तावना कर रही हैं जिसके अंतर्गत पांच या इससे कम उम्र के बच्चों को सालाना 20,000 डॉलर व छ: से 18 वर्ष तक बच्चों के लिए 5,000 डॉलर का अनुदान मिलेगा। परंतु अभिभावकों और समर्थकों का कहना हैं कि ऐसे बच्चों की एक थैरेपी का वार्षिक खर्चा 80,000 डॉलर तक होता हैं, जिसे किसी भी अभिभावक के लिए संभव नहीं। इसलिए सरकार की इस योजना का कोई भी अभिभावक इस श्रेणी को उचित प्रकार से पार नहीं कर सकेगा और इसमें जल्द ही पीछे रहने की संभावना जताई जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.