सांसद जॉडी विलसन-रेबॉल्ड के समर्थन में आवाज उठाएगा वैंकुअर ग्रेनवीले समाज

वैंकुअर। जबसे सांसद जॉडी विलसन-रेबॉल्ड ने कैबीनेट से इस्तीफा दिया हैं, संबंधित मामला शांत होने के बजाए और अधिक तूल पकड़ता जा रहा हैं, सूत्रों के अनुसार जल्द ही विलसन के समर्थन में वैनकुअर ग्रेनवीले समाज प्रदर्शन करने वाला हैं, बाईबल के एक संदेश का उदाहरण देते हुए बताया गया कि जैसे बाईबल में लिखा हैं कि आप जिसे बुरा कहते हैं, भगवान के लिए वह अच्छा होता हैं। इस घटना पर प्रदर्शनकारियों ने इसी संदेश पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह इस्तीफा लिबरलस के लिए अवश्य ही बुरा साबित होगा, परंतु जॉडी विलसन-रेबॉल्ड के लिए अच्छा होगा। उन्हें इस बात का बहुत अधिक दु:ख हुआ कि लिबरलस ने अपने सबसे ईमानदार सांसद के इस प्रकार बाहर जाने का कोई विरोध नहीं किया और उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। ग्रेनवीले समाज के अनुसार रेबॉल्ड की ईमानदारी पर संदेह करना ही अनुचित हैं, जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यह टिप्पणी करना ही गलत था कि एमएनसी-लेवलीन घटना में रेबॉल्ड शामिल हो सकती हैं।  जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि पूर्व न्याय मंत्री के इस्तीफे पर बहुत अधिक आश्चर्य चकित हैं, इस विषय पर दु:ख जताते हुए उन्होंने कहा कि विलसन ने उनसे इस बारे में कोई भी बात नहीं की और यह निर्णय उनके अकेले का हैं, जिसके बारे में अभी तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं, उन्होंने विलसन की काबलियत को परखते हुए उन्हें एसएनसी-लैवलिन का केस सौंपा था, जिसकी जांच का कार्य मिलने के एक दिन पश्चात ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनके इस कार्य से विपक्ष को मिथ्या बातों का प्रचार करने का अवसर मिल गया और विपक्ष ने इस बात को प्रधानमंत्री कार्यालय से जोड़कर बहुत बड़े घोटाले की बात का प्रचार किया। विलसन के इस्तीफे के पश्चात उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कैबीनेट के सभी मंत्रियों को संबोधित करते हुए मंगलवार विनीपेग में आयोजित एक बैठक में कहा कि वर्तमान में कैबीनेट के किसी भी मंत्री को कोई भी समस्या होने पर वह तुरंत इसके बारे में मुझसे वार्ता करें, इस प्रकार एकतरफा फैसला नहीं लें, जिससे पार्टी व उनकी स्वयं की स्थिति राजनीति में खराब होती हैं लोग उन्हें भगोड़ा या अन्य नामों से पुकारते हैं और उनके कार्यों पर एक सवालिया निशान लग जाता हैं?
You might also like

Comments are closed.