टोरंटो में नेटफिक्स बनाएगा प्रोडेक्शन हब

टोरंटो। नेटफिक्स ने अपनी नई घोषणा में बताया कि जल्द ही टोरंटो में वह फिल्म व टीवी हेतु एक विहंगम प्रोडेक्शन हब का निर्माण करेंगे, जिसमें स्थानीय टेलेंट को एक नया सुनहरा अवसर मिलेगा। कैलीफोर्निया की इस विशाल कंपनी ने बताया कि वह अपने नए विस्तार के रुप में कैनेडा में स्थापित होने की इच्छा रखती हैं। इसी लक्ष्य के दौरान वे दो विशालकाय स्टुडियों के साथा साथ टोरंटो में संबंधित औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण करेंगे। नेटफिक्स के सिनेस्पेस स्टूडियो में चार नए साउन्ड स्टेज बनाएं जाएंगे जिसमें इनके ऑफिसों के साथ अन्य संबंधित कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। माना जा रहा हैं कि यह पूरा स्टूडियों कुल मिलाकर 164,000 वर्ग फीट में बनेगा। जबकि इसके दूसरे पाईनवूड टोरंटो स्टूडियों में चार साउन्ड स्टेजों का निर्माण किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 84,580 वर्ग फीट होगा। नेटफिक्स के आंतरिक सूत्रों के अनुसार प्रति वर्ष 1850 कैनेडियनस को संबंधित रोजगार भी मिलेगा, जिससे प्रांत व देश को आर्थिक लाभ भी हो सकेगा। सिनेप्लेस के उपाध्यक्ष जिम मीरकोपाउलोस ने बताया कि यह समाचार बहुत अधिक सुखद हैं और इससे टोरंटो का नाम फिल्म व टीवी निर्माण क्षेत्र में भी प्रख्यात होगा, यदि कल्पना के अनुसार नेटफिक्स ने अपनी परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया तो इससे मनोरंजन जगत में कैनेडा का नाम भी उल्लेखनीय हो जाएगा। इसका लाभ केवल आर्थिक क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देने में मिलेगा। पाईनवुड टोरंटो स्टूडियो की अध्यक्ष नेन्सी मक्लीन ने बताया कि नेटफिक्स तेजी से बढ़ते टेलिवीजन उद्योग में भी अपना वर्चस्व साबित करने के लिए उत्सुक हैं और भविष्य में उत्कृष्ट सीरियल व मनोरंजन कार्यक्रमों से इस उद्योग को और अधिक आगे बढ़ाने में सक्षम साबित होगा। नेटफिक्स इस बार अकेले ही नहीं बल्कि अपने कई साझेदार मित्रों के साथ इस परियोजना को पूर्ण करेगा जिससे यह लाभ साझा होकर हर क्षेत्र का समान विकास कर सके।
You might also like

Comments are closed.