मक्लीयॉड की चेतावनी के पश्चात लिबरल से नई ऑटिज्म प्रणाली के जांच की मांग उठाई
टोरंटो। सामाजिक सेवा मंत्री द्वारा नए ऑटिज्म प्रणाली पर की गई टिप्पणी पर लिबरल ने आशंका जताई, लिबरल पार्टी के आंतरिक सूत्रों ने कहा कि जिस नई ऑटिज्म योजना की सरकार बात कर रही हैं उसके प्रति उन्हीं के मंत्री चेतावनी कैसे जाहिर कर सकते हैं, ज्ञात हो कि पिछले दिनों लीजा मक्लीयॉड ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि यदि लोगों का समर्थन अभी नहीं मिला तो उन्हें नई ऑटिज्म प्रणाली के लिए अगले चार वर्षों का लंबा इंतजार करना होगा। जबकि अपने संबोधन के पश्चात लीजा व उनके स्टाफ ने अपनी टिप्पणी के लिए क्षमा मांग ली थी, उन्होंने माना था कि किसी भी नई योजना को आरंभ करने के लिए उसकी लाभकारी प्रणालियों का प्रचार करना चाहिए न कि उसके प्रति नकारात्मक टिप्पणियां करनी चाहिए। गौरतलब हैं कि ओंटेरियो के मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि जनता का समर्थन नए ऑटिज्म कार्यक्रम को नहीं मिला तो अगले कार्यक्रम के लिए चार वर्ष का लंबा इंतजार करना होगा। ऑटिज्म कार्यक्रम के पुनर्निमाण पर संबंधित ग्रुपस ने यह दावा किया और कहा यदि नए कार्यक्रम को लोगों का समर्थन नहीं मिला तो इसके लिए अगली सरकार का इंतजार करना होगा। सरकार की इस नई योजना के विरोध में अभिभावक, समर्थक और स्कूल प्रणाली से जुड़े सदस्यों ने इसके प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि बच्चें अपनी थैरेपी को पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह आगे चलकर कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे, ओंटेरियो ऑटिज्म कॉलीशन के अध्यक्ष लॉरा किरबी-मक्इन्टोश ने कहा कि यह घोषणा ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए सुनामी हैं, जिसके पश्चात कोई भी ऑटिज्म पीड़ित बच्चा इस दुनिया में स्थिर नहीं रह सकेगा, इस परिवर्तन का बुरा प्रभाव सोचकर ही लोग कांप जाते हैं परंतु प्रीमियर डाग फोर्ड का मानना है कि इस प्रकार से सरकार कोई भी ऐसी नीति का क्रियान्वयण नहीं करेगा जिससे लोगों को नुकसान पहुंचे या अंत में इस योजना के लिए सरकार को स्वयं भी हानि पहुंचे।
Comments are closed.