हैलीफेक्स के एक घर में लगी आग, सात बच्चों की मृत्यु

हैलीफेक्स। एक ही सीरिया शरणार्थी परिवार के सात बच्चों की मृत्यु से पूरा प्रांत शोक मना रहा हैं, मंगलवार को नोवा स्कोटिया स्थित एक घर में लगी भयंकर आग में यह घटना घटी, बताया जाता हैं कि मरने वालों बच्चों की आयु  तीन माह से लेकर मध्य युवावस्था थी, बच्चों के माता-पिता भी इस आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, डॉक्टरों के अनुसार मां की हालत अधिक गंभीर बनी हुई हैं। डॉक्टरों ने आगे कहा कि उपचार के दौरान मां को होश आया, जब वह यहीं कहती रही कि मुझे जल्द ही घर भेजों मेरे बच्चे वहां अकेले हैं, मुझे उनके पास जाना हैं, उसे अभी तक नहीं बताया गया हैं कि उसके सातों बच्चों की मृत्यु हो गई हैं। यह सब बहुत अधिक दुखद हैं, परंतु सभी को इसका सामना करना होगा। बच्चों की बॉडी का डीएनए टेस्ट होकर उन्हें मुस्लिम रिति से दफनाना होगा। जानकारों के अनुसार हैलीफेक्स में रहने वाले कई मुस्लिम परिवार इस दु:ख की घड़ी में शरणार्थी परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे और मदद के लिए आगे आने की इच्छा भी जाहिर की। आंकड़ों के अनुसार नोवा स्कोटिया में 1795 सीरिया शरणार्थी रह रहे हैं जिसमें से 345 शरणार्थियों को निजी प्रायोजन के माध्यम से निवास स्थान उपलब्ध करवाया गया हैं। हैलीफेक्स फायर के उच्च अधिकारी ने बताया कि यह घटना सबसे भयंकर अग्नि कांडों में से एक थी, जिसने सात बच्चों की जिंदगी लील ली। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी इस दु:ख की घड़ी में सांत्वना व्यक्त की और बुरे समय का इसका कारण बताया, उन्होंने लिखा कि वह इस भयंकर अग्निकांड में हुए नुकसान को कभी भी नहीं भुला सकते हैं, जिसकी उन्हें सदैव पीड़ा रहेगी।
You might also like

Comments are closed.