टोरंटो लोकपाल रखेंगी स्नॉ रिमूवल एजेन्सियों की शिकायतों पर नजर
टोरंटो। टोरंटो के लोकपाल ने कहा कि वह इस प्रांत के लोगों के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के संबंध में नजर बनाएं हुए हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में कई शिकायतें मिलने के पश्चात लोकपाल ने इन एजेन्सियों के क्रियान्वयण की मॉनीटरींग पर विचार किया। गौरतलब हैं कि मेयर जॉन टोरी ने भी माना कि पिछले कुछ दिनों में उनके कार्यालय को इस संबंध में लगभग 150 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें अधिकतर सड़कों के किनारें बर्फ साफ न होने के कारण साईडवाक्स और बाईक लेनस पर चलने वालों को परेशानी हो रही हैं। लोकपाल सुसेन आप्लर ने कहा कि स्नॉ रिमूवल एजेन्सियों का मुख्य लक्ष्य केवल सड़कों पर से बर्फ हटाना ही नहीं बल्कि उत्तम कार्य करना हैं, जिसकी भी जांच हो सकती हैं। कार्य की गुणवत्ता के आधार पर ही उन्हें कुशलता की श्रेणी में बांटा जाएंगा। काउन्सिलर जोश मैटलॉ के अनुसार उनके ट्विटर संदेश में यह स्पष्ट किया गया कि सिटी को सड़कों के ऊपर से उचित मानकों में सफाई करनी होगी। यदि ऐसा कार्य नहीं होता हैं तो संबंधित एजेन्सियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
Comments are closed.